Video : ‘मस्तानी’ के अवतार में सड़कों पर भटकी राखी सावंत, कहा- शादीशुदा होते हुए भी मेरा पति..
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से पहचान रखने वाली राखी सावंत अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बनी रहती है. आए दिन राखी का कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है. जिसमें वे पैपराजी के साथ बात करती हुई नज़र आती है. एक बार फिर से उनका एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि इस हालिया वीडियो में उनका लुक काफी अलग है.
बता दें कि, अक्सर एक्ट्रेस राखी सावंत आए दिन मुंबई में स्पॉट होती हैं और पैपराजी के साथ राखी की एक मजबूत बॉन्डिंग देखने को मिलती है. राखी जहां भी जाती है पैपराजी उनका पीछा कर ही लेते हैं. हाल ही में फिर से एक बार राखी को पैपराजी के साथ बात करते हुए देखा गया है. अपने नए वायरल वीडियो में राखी सावंत रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की मस्तानी के अवतार में नज़र आ रही है और वे अपने ‘बाजीराव’ की तलाश में है.
राखी सावंत जब मुंबई की सड़कों पर ‘मस्तानी’ की वेशभूषा में भटकती हुई दिखी तो उन्हें पैपराजी ने घेर लिया और उनसे तरह-तरह के सवाल करने लगे. ‘मस्तानी’ के लुक में राखी सावंत काफी खूबसूरत लग रही थी. वे हाथ में वीणा लिए हुए पैदल-पैदल चली जा रही थी और थोड़ी हैरान-परेशान नज़र आई. सोशल मीडिया पर राखी का यह वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है. फैंस इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रया जाहिर कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, राखी सावंत से पैपराजी आकर पूछते हैं आप कहां जा रही हैं? इस पर राखी रुकती हैं और गाने लगती है ‘ये दुनिया ये महफिल मेरे काम की नहीं.’ आगे राखी कहती हैं, ‘मैं आज बहुत सैड हूं, ना वैक्सीन मिल रही है, ना कपड़ों की दुकान खुल रही है. ना मुंबई से लॉकडाउन हट रहा है.’
राखी सावंत का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने साझा किया है. ‘ड्रामा क्वीन’ ने आगे कहा कि, ‘मुझे बाजीराव की तलाश है. मुझे एक मौका मिला था रितेश से मिलने का लेकिन वो भी नहीं हो सका. मेरे शादीशुदा होते हुए मेरा पति मुझ मिल नहीं रहा. एक शो मिला था मुझे ‘नच बलिए’ वो भी अभी-अभी न्यूज आई कि वो बंद हो रहा है.’
View this post on Instagram
राखी ने आगे पैपराजी से बात करते हुए बताया कि, ‘एक चांस था मुझे मेरे हसबैंड से मिलने का ‘नच बलिए’ में वो भी बंद हो गया, अब मेरे हसबैंड से मैं कभी नहीं मिल पाऊंगी. वो तो बर्फ में बैठकर पता नहीं कौन सा गोला खा रहा है. आप मुझे मीरा बोलो या मुझे मस्तानी बोलो मैं अपने बाजीराव को ढूंढ रही हूं.’
View this post on Instagram
राखी सावंत को आगे एक डिब्बावाला दिखता है तो वो उससे पूछती हैं कि, ‘बाजीराव हो क्या आप?’ इस पर वह शख्स कहता है कि, ‘मैं तो टिफिन पहुंचाने आया हूं.’ राखी डिब्बावाला की बात सुनकर कहती है कि, ‘अच्छा मुझे लगा आप बाजीराव हो, मैं मस्तानी हूं. कल से मुझे भी टिफिन पहुंचा देना.’ राखी के इस 3 मिनट 32 सेकेण्ड के वीडियो को अब तक इंस्टाग्राम पर 44 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और ढेर सारे कमेंट्स भी आ चुके हैं.