बच्ची दीवार पर स्पाइडर मैन जैसी चढ़ गई, कई बार गिरने के बावजूद ने नहीं मानी हार, देखें Video
कहते हैं कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है। यदि आप जीवन में सफलता का स्वाद चखना चाहते हैं तो आपको कोशिश करना कभी नहीं छोड़ना चाहिए। अक्सर हम देखते हैं कि लोग एक दो बार असफल होने पर ही हार मान लेते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो सैकड़ों बार फैल होने पर भी प्रयास करते रहते हैं। ऐसे लोगों को जीवन में कुछ हासिल करने से कोई भी नहीं रोक सकता है। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए।
इस वायरल वीडियो में एक बच्ची स्पाइडर मैन (Spider Man) की तरह दीवार पर चढ़ जाती है। किसी भी दीवार पर चढ़ना इतना आसान नहीं होता है। इसके लिए काफी मेहनत, सब्र और प्रयास लगता है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि कैसे एक छोटी सी बच्ची दीवार पर चढ़ने की कोशिश करती है। इस कोशिश के दौरान वह एक या दो नहीं बल्कि कई बार असफल रहती है। वह चढ़ती है, गिरती है, शायद उसे थोड़ी बहुत चोट भी लगती है। ये चीज उसे थका भी देती है। लेकिन इन सबके बावजूद वह हार नहीं मानती है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बच्ची दीवार पर चढ़ने के लिए लगातार प्रयास करती ही रहती है। जल्द ही उसकी यह मेहनत रंग भी लाती है और वह सफलतापूर्वक दीवार पर चढ़ जाती है। बच्ची की यह कोशिश हमे बहुत कुछ सिखाती है। ये हमे सिख देती है कि जीवन में कभी हर नहीं मानना चाहिए। बच्ची के इस प्रयास से आईएएस अधिकारी एमवी राव भी इंप्रेस हुए हैं। उन्होंने इस बच्ची का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर डालते हुए लिखा ‘ये बच्ची मेरी गुरु है।’
This Kid is my Guru ? ? ?? pic.twitter.com/eiUPxxLzzG
— Dr. M V Rao, IAS (@mvraoforindia) May 27, 2021
59 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। जिसने भी ये वीडियो देखा वह बच्ची से प्रेरित ही हुआ। ट्विटर पर इस वीडियो को अभी तक एक लाख 33 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो देख लोग तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि ‘ये बच्ची तो कमाल की है।’ वहीं एक ने कहा ‘जहां चाह, वहां राह’। फिर एक कमेंट आता है ‘हर प्रयास में सफलता की भूख दिख रही है’।
https://t.co/tsES0nwVqY
Sir, he is next big thing in football… pic.twitter.com/2i0CEyu8k6— Lily (@lily_1lils) May 27, 2021
एक यूजर ने बच्ची का एक अन्य वीडियो भी कमेंट में पोस्ट किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची एक बेहतरीन फुटबॉल प्लेयर भी है। सिर्फ 7 साल की उम्र में बच्ची जिस तरह से फुटबॉल खेलती है वह काबिलेतारीफ है। बच्ची के इस वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसमें कितना टेलेंट भरा हुआ है। चलिए अब देखते हैं बाकी लोगों ने कैसी प्रतिक्रियाएं दी।
This kid is “spider-man” ???@mvraoforindia pic.twitter.com/YTy81M8jmM
— ? Jaat ? (@RamJaat0) May 27, 2021
यहां देखें एक और बच्चा जो स्पाइडर मैन की तरह ही दीवार पर चढ़ने का प्रयास कर रहा है।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती– सोहनलाल द्विवेदी
— Abhay chaturvedi (@Abhaychaturvdi) May 27, 2021
बहुत ही खूबसूरत बात कही।
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती ।
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ॥
मन का साहस रगों में हिम्मत भरता है ।
चढ़ कर गिरना, गिर कर चढ़ना न अखरता है ॥
मेहनत उसकी बेकार हर बार नहीं होती ।
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ॥— Rakesh Kumar Meena (@RakeshM87233184) May 29, 2021
सही कहा कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। वैसे आपको वीडियो पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर कर दूसरों को प्रेरित जरूर करें।