क्या दुबारा होनी चाहिए सर्जिकल स्ट्राइक?, ट्विटर पर उठ रही हैं कुछ इस तरह की मांगें!
भारत को विश्वभर में शांतिप्रिय देश माना जाता है, पूरा विश्व जब विचारधारा की लड़ाई में कोल्ड वार के युग में जी रहा था और विश्वभर में देशों की पहचान अमेरिका समर्थक और रूस समर्थक देशों के तौर पर होती थी. तब भी हिन्दुस्तान ने अपना शांतिप्रियता और सौहार्द का झंडा बुलंद कर रखा था, इसके लिए भारत को कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ा मगर भारत अपने सिद्धांतों और अपनी मान्यताओं से कभी नहीं हटा, यही वजह है कि पूरे विश्व में भारत की एक अलग छवि है.
भारत आज विश्व के सामने एक महाशक्ति के रूप में उभर चुका है :
भारत आज विश्व के सामने एक महाशक्ति के रूप में उभर चुका है फिर भी सभी देश जानते हैं कि भारत कभी भी युद्ध का समर्थन नहीं करता है, लेकिन अब स्थितियां और हैं, एकतरफ जहां भारत को अपनी इस रणनीति का बहुत फायदा मिला है तो अब वहीँ नुकसान भी झेलना पड़ रहा है, पाकिस्तान जैसा ढीठ देश भारत की सहन शक्ति और भारत के इस बड़प्पन का फायदा उठा रहा है, पकिस्तान बार बार ऐसी हरकतें करता है जिससे भारत को युद्ध के लिए उकसाया जाये.
बीते दिनों पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना और सुरक्षा बलों के दो जवानों की हत्या की और फिर उनके शवों के साथ बर्बरता भी की. इसके बाद से भारत में सभी जगह सर्जिकल स्ट्राइक की मांग उठने लगी है, भारत ने इससे पहले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक करके उरी हमले का बदला लिया था, भारतीय जवानों ने आतंकियों के कई ठिकानों को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जाकर ध्वस्त कर दिया था और लगभग 38 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था.
लेकिन अभी सरकार और सेना दोनों ही बड़ा कदम उठाते नहीं दिख रहे हैं ऐसे में सोशल मीडिया पर लगातार लोग सर्जिकल स्ट्राइक की मांग कर रहे हैं, किशोर राव नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर पर पाकिस्तान की बरबरता का जवाब एक और सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये देने की मांग की.
#BarbaricPak Another surgical strike is long overdue?
— Kishore Rao🇮🇳 😷 (@KishoreRao10) May 1, 2017
Time for the next surgical strike, eliminate all the 42 terror camps to show them the intent of India,lest they will continue
— Atmaram.S.K (@atmaramsk) May 1, 2017
वहीँ एक अन्य ट्वीटर यूजर ने एक बड़े अखबार को टैग करते हुए सभी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किये जाने के लिए एकबार फिर सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की. इसी तरह से कई ट्विटर यूजर्स सर्जिकल स्ट्राइक की मांग कर रहे हैं.
India should respond with another surgical strike this time targeting directly the army unit of pak responsible for this barbarism
— Satheesh Kuppili (@satheeshkuppili) May 1, 2017
PM Modi Sir release full movie only in Pakistan , as the trailer (Surgical Strike) was huge hit #BarbaricPak #BadlaLo
— सुमित भाटिया (@bhatia_sumit) May 1, 2017
सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े कुछ तथ्य :
#_ आपको बता दें कि पिछले साल 29 सितम्बर को भारतीय सेना के 30 कमांडोज ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकवादियों की चौकियों पर रात करीब 12:30 बजे हमला कर दिया था. इन कमांडोज ने 35000 फीट की ऊंचाई से उतर कर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था.
#_ इनकी सुरक्षा और इन्हें कवर देने के लिए भारतीय सेना की 7 अलग अलग टोलियां भी एलओसी के पास मुस्तैद थीं. भारतीय सेना के कमांडोज ने सीमा के तीन किलोमीटर अन्दर तक जाकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था, इसके लिए उन्होंने सभी प्रकार के अत्याधुनिक हथियारों का उपयोग किया जैसे साइलेंसर वाली स्नाइपर राइफल, स्मोक बम और अन्य हथियार.
#_ कमांडोज की 8 टीमों ने इस ऑपरेशन को बिना किसी चूक के अंजाम दिया. सर्जिकल स्ट्राइक में 7 आतंकी लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिया गया था और 38 आतंकियों को ढेर कर दिया गया था.
#_ इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना का एक कमांडो भी घायल हो गया था लेकिन इसके अलावा सेना को कोई और नुकसान नहीं उठाना पड़ा था, दरअसल सर्जिकल स्ट्राइक करके लौटते वक्त एक कमांडो गलती से एक लैंड माइन पर पैर रख दिया जिसकी वजह से वह घायल हो गया था.
#_ सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पूरी दुनिया ने भारतीय सेना की ताकत और भारत के कमांडोज की काबिलियत का लोहा माना था. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की रात की नींदें उड़ा दी थीं एकबार फिर सेना से उसी तरह की सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की जा रही है.