इतनी खूबसूरत दिखती है सोनू सूद की पत्नी, दो बच्चों के जन्म के बाद भी लाजवाब है फिटनेस
हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता सोनू सूद बीते वर्ष लॉक डाउन के दौरान गरीब और असहाय लोगों की मदद करने के चलते सुर्ख़ियों में आए थे. वहीं इस साल भी वे इसी काम में व्यस्त है. सोनू सूद लगातार अपने समाज सेवा के काम के चलते चर्चा में बने रहते हैं. सोनू सूद को जितनी पहचान अपनी फिल्मों और अदाकारी से नहीं मिली है, उतने मशहूर वे समाज सेवा के कार्य से हो गए हैं.
सोनू सूद को इस काम के चलते अब तक कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है. उन्हें गरीबों का मसीहा तक कहा गया है और उन्हें देश के साथ ही विदेशों में भी पहचाना जाने लगा है. सोनू सूद को आज हर कोई जानता है, लेकिन क्या आप सोनू सूद की पत्नी के बारे में जानते हैं. अगर नहीं तो आइए आज आपको सोनू सूद की पत्नी से रुबरु कराते हैं…
सोनू सूद की शादी को 24 साल से अधिक समय हो गया है. अभिनेता ने साल 1996 में सोनाली सूद से शादी की थी. सोनू सूद की पत्नी सोनाली ख़ूबसूरती में बॉलीवुड हसीनाओं को भी टक्कर देती है.
सोनाली सूद बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया से दूर ही रहती है. उन्हें सुर्ख़ियों में रहना बिल्कुल पसंद नहीं है. हालांकि जब भी सोनाली अपने पति सोनू सूद के साथ नज़र आती है तो ऐसा लगता है कि, सोनू के साथ बॉलीवुड की कोई अभिनेत्री है.
बता दें कि, अक्सर सोनाली को सोनू सूद के साथ देखा जाता है. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. अपने सादगी भरी अंदाज से सोनाली फैंस का दिल जीत लेती है.
अपने सादगी भरे अंदाज के साथ ही सोनाली का पहनावा भी फैंस का ध्यान खींचता है. सोनाली हर मौके पर काफी सिंपल होने के साथ स्टाइलिश कपड़ों में नज़र आती है. सोनाली ख़ूबसूरत होने के साथ ही अपने पति सोनू सूद की तरह ही काफी फिट भी बनी हुई है.
सोनाली सूद को देखकर यह अंदाजा लगना मुश्किल है कि उनकी शादी को 24 साल हो चुके है और वे दो बेटों की मां है. सोनू और सोनाली के बेटों का नाम अयान और इशांत सूद है
बता दें कि, सोनाली सूद का बॉलीवुड से कोई संबंध नहीं हैं. बॉलीवुड के कई ऐसे एक्टर्स हैं जिनकी पत्नियां ईवेंट्स में भी जाने से परहेज करती हैं और सोने का नाम भी इस सूची में शामिल हैं.
बता दें कि, सोनू और सोनाली ने प्रेम विवाह किया है. दोनों नागपुर के यशवंतराव चव्हाण कॉलज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते थे और यहीं पर दोनों पहली बार मिले थे.