Bollywood

सगाई के बाद आखिर क्यों नहीं हो पाई अमृता सिंह-रवि शास्त्री की शादी ? यह थी वजह

बॉलीवुड और क्रिकेट का नाता दशकों पुराना रहा है. ऐसी कई जोड़ियां है जो बॉलीवुड और क्रिकेट से मिलकर बनी है. इन जोड़ियों में भारत के पूर्व मशहूर क्रिकेटर रवि शास्त्री और बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अमृता सिंह का नाम भी शामिल हो सकता था, हालांकि सगाई के बाद दोनों का रिश्ता शादी में तब्दील नहीं हो सका और इस रिश्ते का अंत हो गया. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों इस रिश्ते को अपनी मंजिल नहीं मिल सकी.

amrita singh and ravi shastri

80 के दशक में क्रिकेट की दुनिया में रवि शास्त्री का नाम चलता था. वहीं इसी दशक में अमृता सिंह के फ़िल्मी करियर की शुरुआत भी हुई थी. 80 और 90 के दशक अमृता सिंह ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. उस दौर में रवि शास्त्री पर कई लड़कियां जान छिड़कती थी, जबकि अमृता को चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं थी. हालांकि बहुत जल्द दोनों एक दूसरे को ही अपना दिल दे बैठे.

amrita singh and ravi shastri

अमृता सिंह और रवि शास्त्री ने अपने रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. इस जोड़ी को 80 के दशक में काफी पसंद किया जाता था. रिश्ते में रहने के चलते यह जोड़ी हर समय सुर्ख़ियों में बनी रहती थी. जब दोनों ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया था तो दोनों के रिश्ते के बारे में ख़ुलासा हो गया था.

amrita singh and ravi shastri

धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और फिर साल 1986 में दोनों ने अपने रिश्ते को सगाई कर नया नाम दे दिया. हालांकि बात शादी तक नहीं पहुंच सकी और इससे पहले ही दोनों का रिश्ता टूट गया. उस दौरान रवि शास्त्री ने रिश्ता टूटने के बाद कहा था कि, ”मैं एक एक्ट्रेस वाइफ नहीं चाहता हूं. मुझे ऐसी महिला से शादी करनी है जिसकी पहली प्राथमिकता उसका घर हो करियर नहीं.”

rabi shastri amrita singh

दूसरी ओर अमृता सिंह ने रवि शास्त्री के बयान के बाद कहा था कि, ”इस वक्त तो मैं अपने करियर की वजह से इस रिलेशनशिप को आगे नहीं बढ़ा सकती. हालांकि अमृता ने आगे कहा था कि, जरूर कुछ सालों के बाद मैं फुल टाइम मदर और वाइफ बन जाऊंगी.” रवि ने इसके बाद साल 1990 में रितु सिंह जबकि अमृता सिंह ने साल 1991 में अभिनेता सैफ अली खान से शादी रचा ली थी.

amrita singh and ravi shastri

अमृता सिंह और रवि की सगाई टूटने का कारण अभिनेता विनोद खन्ना को भी माना जाता है. दरअसल, एक फिल्म की शूटिंग के दौरान विनोद खन्ना और अमृता सिंह एक दूसरे के बेहद करीब आ गए थे और दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. इस रिश्ते ने रवि और अमृता के रिश्ते को तोड़ दिया. लेकिन अमृता और विनोद का रिश्ता भी नहीं टिक सका. जब इसकी खबर अमृता की मां को लगी तो उन्होंने अमृता को फटकार लगाई और इस रिश्ते का भी अंत हो गया. क्योंकि विनोद खन्ना अमृता सिंह से उम्र में 11 साल बड़े थे और वे शादीशुदा भी थे.

vinod khanna amrita singh

सफ़ल नहीं हो सकी दोनों की ही शादियां…

रवि शास्त्री और अमृता सिंह दोनों की ही वैवाहिक ज़िंदगी सफ़ल नहीं रही. रवि शास्त्री का रितु सिंह से तलाक हो चुका है, वहीं अमृता सिंह भी तलाकशुदा है. अमृता सिंह और सैफ़ ने आपसी सहमति से साल 2004 में शादी के 13 सालों के बाद तलाक लेकर अपना रिश्ता खत्म कर लिया था.

Back to top button