देखिये उत्तराखंड मैं बादल फटने के वाईरल विडियो …… !
आपने अखबारों में पढ़ा होगा कि उत्तराखंड में बादल फ़टने से भारी तबाही हुयी है।
उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही रुकने का नाम नहीं ले रही है। भारी बारिश और बादल फटने की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है। एक बार फिर चमोली में बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है। बादल फटने की घटना नंदप्रयाद में हुई है जिसकी वजह से बद्रीनाथ जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए हैं। राहत और बचाव की टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है लेकिन रास्ते बंद होने से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड में बारिश और बादल ने जो कहर बरपाया है उससे अलग अलग इलाकों में अब तक करीब 30 लोगों की मौत हो गई है जबकि सैकड़ों लोग लापता है। देवभूमि में जिस तरह नदियां उफान पर हैं और जिस तरह से आसमानी आफत बरस रही है। उससे तीन साल पहले हुई तबाही का डर फिर से सताने लगा है।
ऐसा कम ही बार हुआ है जब बादल फटने की घटना को कैमरे में कैद किया गया हो। आप विडियो देख कर अंदाजा लगा सकता हैं कि जिन भी स्थानों पर बादल फटने की घटना हुई है वहाँ कितनी भयंकर तबाही हुई होगी।
ये वो विडियो जिसे , उत्तराखंड मैं बादल फटने का विडियो कह कर प्रचारित किया जा रहा है
इस विडियो को पहली बार देखने मैं बादल फटने का ही लगता है। लेकिन वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि यह पाइपलाइन फटने का वीडियो है क्योंकि बादल फटने का दृश्य बहुत ही भयावह होता है। बादलों के बरसने की रफ्तार इतनी तेज होती है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। यूं समझ लें कि कुछ ही देर में आसमान से एक पूरी की पूरी नदी जमीन पर उतर आती है। जरा सोचिये कितनी खतरनाक होती है ये बारिश।
प्राकृतिक आपदा के समय में भारतीय सेना लोगों को मुसीबत से निकालने के काम में लगी हुई है।
जहन्नुम ज़मीन पर उतर आती है जब बादल फटता है