महिला ने 16 घंटे तक पानी में रखे पैर, फिर जो हुआ वह बहुत डरावना था – Pics
जब हम पानी से संबंधित कोई कार्य अधिक देर तक करते हैं तो हाथ और पैर की उंगलियाँ सिकुड़ जाती है। उसमें झुर्रियां पड़ने लगती है। लेकिन कुछ समय के बाद ये अपने आप ठीक भी हो जाती है। लेकिन जरा सोचिए क्या होगा जब आप पानी के अंदर पूरे 16 घंटे के लिए रहे? यकीनन इससे आपकी हालत खराब हो सकती है।
अब ब्रिटेन की डेना नाम की इस महिला को ही ले लीजिए। इस महिला ने 16 घंटे तक पानी में समय बिताया। इसका नतीजा ये हुआ कि उनके पैरों का बहुत बुरा हाल हो गया। उसमें हद से ज्यादा झुर्रियां पड़ गई। इतना ही नहीं उनके पैरों का रंग भी बदल गया।
महिला ने अपनी इस हालत के ऊपर एक टिकटॉक वीडियो भी बनाया है जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। महिला ने वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि जब आप किसी वजह से 16 घंटे तक पानी के अंदर रहते हैं तो आपके पैरों का हाल कुछ ऐसा हो जाता है। इसे देख मैं असमंजस हूं। क्या कोई इसका इलाज बता सकता है?
महिला के पैरों की हालत देख लोग भी हैरत में पड़ गए। वे अलग अलग कमेंट्स करने लगे। किसी ने पूछा कि आखिर कोई इतना अधिक समय पानी में कैसे बीता सकता है। वहीं किसी ने उन्हें हीट पैक्स लगाने की सलाह दी तो कोई कहने लगा कि आप अपने पांव धूप में सेंक लो। वहीं बहुत से लोगों ने उन्हें स्किन स्पेशलिस्ट को दिखने का सुझाव किया।
महिला के पैर की इस गंभीर हालत को देख कुछ यूजर्स ने गूगल का सहारा लिया और महिला को बताया कि आपको ट्रेंच फुट (Trench Foot) की समस्या है। ऐसी दिक्कत लंबे समय तक पानी में रहने से होती है। हालांकि महिला के पैरों की स्थिति बहुत खराब नजर आई। ऐसे में लोग भी हैरत में पड़े हुए हैं कि पानी से आखिर किसी के पैर ऐसे कैसे हो सकते हैं।
इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि पानी में काम करते समय सावधान रहिए। लगातार पानी के संपर्क में रहना ठीक नहीं है। यदि किसी कारण से आपको लंबे समय तक पानी में रहना भी पड़े तो बीच बीच में थोड़ा ब्रेक लीजिए। हो सके तो धूप सेंकते रहिए। ऐसा न करने पर आपके पैर और हाथ की हालत भी महिला की तरह हो सकती है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि हाँ तो इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें।