Bollywood

Video : रियलिटी शो पर रो पड़े सुनील शेट्टी, कहा- जब भी यह गाना सुनता हूं आंखे भर आती है

इन दिनों टीवी का मशहूर डांस शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है. एक के बाद एक इस शो में शानदार प्रस्तुति देखने को मिल रही है, वहीं आए दिन शो में कई ख़ास मेहमान भी आते रहते हैं. इस बार शो का हिस्सा बनेंगे हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता सुनील शेट्टी.

sunil shetty

हाल ही में बॉलीवुड के ‘अन्ना’ यानी कि सुनील शेट्टी ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हर एक परफॉर्मेंस का काफी लुत्फ़ उठाया. हालांकि एक परफॉर्मेंस के दौरान वे रो पड़े. परफॉर्मेंस के दौरान एक गाने को सुनकर उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. अन्ना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है. जिसमें वे रोते हुए देखें जा सकते हैं.

sunil shetty

बता दें कि, ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ के हालिया एपिसोड में सुनील शेट्टी शिरकत करते हुए नज़र आएंगे. सुनील शेट्टी की एंट्री शो की जज और मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी के साथ होगी. सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट से आगामी एपिसोड का प्रोमो वीडियो साझा किया गया है. जिसमे कंटेस्टेंट सुनील शेट्टी के सुपरहिट गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देते हुए देखें जा सकते हैं.

sunil shetty

प्रोमो में देखा जा सकता है कि, शो पर सुनील शेट्टी की एंट्री शिल्पा शेट्टी के साथ होती है. शिल्पा और सुनील अपनी सुपरहिट फिल्म ‘धड़कन’ के गाने ‘तुम दिल की धड़कन में रहती हो’ पर परफॉर्म करते हुए एंट्री लेते हैं. इसके बाद एक के बाद एक प्रतियोगी सुनील शेट्टी की फिल्मों के गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे.

shilpa shetty and sunil shetty

एक प्रस्तुति सुनील शेट्टी की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर के लोकप्रिय गाने ‘संदेसे आते हैं’ पर भी होती है. सुनील की आंखों में इस प्रस्तुति को देखकर और इस गाने को सुनकर आंसू आ जाते हैं. जबकि शो के सभी जज भी भावुक हो जाते हैं. सुनील शेट्टी और सभी जज इस गाने पर प्रतियोगियों की परफॉर्मेंस के बाद खड़े होकर ताली बजाते हैं.

sunil shetty

सुनील शेट्टी इस दौरान खड़े होकर सैल्यूट भी किया और कहा कि, ”मैं जब भी इस गाने को सुनता हूं तो रोने लगता हूं. ये यूनिफॉर्म कुछ कर जाता है.” बता दें कि, यह एपिसोड इस सप्ताह के अंत में प्रसारित किया जाएगा. फिलहाल प्रोमो सामने आने से दर्शकों के बीच उत्सुकता काफी बढ़ गई है और वे इस एपिसोड का इंतज़ार कर रहे हैं.

बता दें कि, फिल्म बॉर्डर साल 1997 में प्रदर्शित हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया था. सुनील के साथ फिल्म में जैकी श्रॉफ, सनी देओल, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर और सुदेश बैरी जैसे अभिनेताओं ने भी काम किया था. फिल्म का मशहूर गाना ‘संदेसे आते हैं’ आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े रहता है.

border film

Back to top button