Bollywood

सलमान खान के डर से विवादित फिल्म समीक्षक केआरके पंहुचा सलीम खान की शरण में, इस तरह गिड़गिड़ाया

फिल्म अभिनेता कमाल रशिद ख़ान (केआरके) अपने विवादित बयान और अजीब हरकतों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. हालिया उन्होंने भाईजान सलमान खान से पन्गा ले लिया हैं. लेकिन ये पंगा लेना उन्हें बहुत ही भारी पड़ रहा हैं. केआरके अक्सर बॉलीवुड फिल्मों और गानों का रिव्यू देते हुए नज़र आते हैं. इसमें वह उन फिल्मों और गानों का काफी मजाक बनाते हुए नज़र आते है. मगर उन्हें सलमान खान की फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ का रिव्यू करना काफी भारी पड़ गया है. अब सलमान खान ने उनके खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट में मानहानि का केस ठोक दिया हैं.

kamaal rashid khan

केआरके इस केस के बाद भी मजे में दिख रहे थे. मगर बाद में उन्हें समझ में आ गया होगा कि सलमान से पंगा लेना उनके लिए काफी हानिकारक ही सकता हैं. इसलिए उन्होंने बाद में लाइन पर आते हुए सलमान के पिता और लेखक सलीम ख़ान से रिक्वेस्ट की है कि वो सलमान को मनाएं और केस को आगे न बढ़ाये. इसके साथ ही केआरके ने कहा कि, अब वह कभी जिंदगी में सलमान की फिल्मों का रिव्यु नहीं करेंगे साथ उनके जितने भी पुराने वीडियो है वह उन सब को डिलीट कर देंगे.

ऐसे बदला रंग


केआरके ने खुद पर मानहानि केस होने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा था कि, प्रिय समलान ख़ान, आपके द्वारा लगाया ये मानहानि का केस आपकी हताशा और निराशा को बताता हैं. मुझे अपने फॉलोवर्स के लिए रिव्यु करना होता है और मैं वहीं कर रहा हूँ. मुझे फ़िल्म के रिव्यु करने से रोकने के बदले आपको अच्छी फिल्में बनानी चाहिए. मैं सच्चाई के लिए लड़ता रहूँगा इस केस को करने के लिए आपका शुक्रिया.


इस ट्वीट के बाद हाल ही में किए अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा, मैंने कई बार कहा कि मैं कभी किसी निर्माता, अभिनेता की फिल्म की समीक्षा नहीं करता अगर वह मुझसे समीक्षा नहीं करने के लिए कहते है. राधे की समीक्षा के लिए सलमान खान ने मुझ पर मानहानि का मुकदमा दायर किया यानी वह मेरी समीक्षा से बहुत अधिक आहत हुआ हैं. इसलिए मैं अब उनकी फिल्मों की समीक्षा नहीं करूंगा. मेरा आखिरी वीडियो आज रिलीज हो रहा है.

केआरके यही नहीं रुके उन्होंने इसके बाद एक और ट्वीट किया वो भी सलमान के पिता सलीम खान के नाम उन्होंने लिखा, ‘आदरणीय सलीम खान साहब, मैं यहाँ सलमान खान की फिल्म या उनका करियर नष्ट करने के लिए नहीं हूँ. मैं सिर्फ मनोरंजन के लिए फिल्मों की समीक्षा करता हूं. अगर मुझे पता होता कि मेरी समीक्षा से सलमान आहत होते हैं तो मैं समीक्षा कभी नहीं करता. अगर वह मुझे अपनी फिल्म की समीक्षा नहीं करने के लिए कहते तो मैं समीक्षा नहीं करता.’

kamaal rashid khan

एक अन्य ट्वीट में केआरके ने लिखा, ‘इसलिए मुझे उनकी फिल्म की समीक्षा करने से रोकने के लिए मामला दर्ज करने की जरूरत नहीं है. सलीम सर, मैं यहां किसी को ठेस पहुंचाने नहीं आया हूं. इसलिए मैं भविष्य में उनकी फिल्म की समीक्षा नहीं करूंगा. कृपया उन्हें इस मामले को आगे नहीं बढ़ाने के लिए कहें. यदि आप चाहें तो मैं अपने समीक्षा वीडियो भी हटा दूंगा. धन्यवाद सलीम साहब!’

Back to top button