
मजेदार जोक्स: शादी की पहली रात मिंटू हाँथ जोड़कर बैठा था, दुल्हन- आज की रात भगवान से क्या मांग रहे हो..
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
लड़की एटीएम के पास पप्पू से कहती है…
भईया मुझे अपना बैलेंस चेक करना है, आप मेरी मदद कर दीजिए.
पप्पू ने लड़की को एक जोर की लात मारी…लड़की गिर गई!
पप्पू (लड़की से)- आपका बैलेंस तो बहुत खराब है…!!!
फिर लड़की ने पप्पू को जमकर कूटा…
Joke-2
Joke-3
पत्नी – ये क्या हरकत है, मैं तुमसे इतनी देर से
बात कर रही हूं और तुम बार-बार जम्हाई ले रहे हो।
पति – मैं जम्हाई नहीं ले रहा हूं बल्कि तुमसे बात
करने की कोशिश कर रहा हूं।
Joke-4
भिखारी ने आवाज़ लगायी…
भिखारी- बाबूजी रोटी मिलेगी.?
अंदर से आवाज आई- बीवी घर पर नहीं है.!
भिखारी- चुम्मा नहीं माँगा साले.!
रोटी तो तू भी दे सकता!!
Joke-5
Joke-6
एक lady की Jeans Top देख के एक लड़का टोक के बोला
अरै मेडम कभी तो सलवार सूट भी पहन लिया करो…
lady भी बहुत तेज़ थी..
वो बोली- क्या करूं रे भाई..
तेरे जीजा को नाड़ा खोलना ही नही आता..!
Joke-7
दुनिया में 3 तरह के लोग होते हैं, आयुर्वेदिक-मतलब बोलचाल में बहुत बढ़िया
लेकिन इमरजेंसी में काम नहीं आते
एलोपैथिक-मतलब इमरजेंसी में यही काम आते हैं,
लेकिन कब क्या साइड इफेक्ट दिखा दे, भरोसा नहीं,
होम्योपैथिक-मतलब वैसे तो कोई काम के नहीं होते
लेकिन साथ रहते हैं तो अच्छा लगता है
Joke-8
Joke-9
रिश्तेदार- बेटा क्या प्लानिंग है आगे की?
पप्पू- वो तो आप पर निर्भर करता है
रिश्तेदार- वो कैसे?
पप्पू- 100 रुपये दिए तो बर्गर लाऊंगा
और अगर 200 दिए तो पिज्जा…!
Joke-10
पति (अपनी पत्नी से) – ‘चलो डार्लिंग! आज होटल में चलकर चाय पीएंगे।’
पत्नी खुश होते हुए बोली- ‘हाय तुम्हें मेरा कितना ख्याल है।
तुम्हें कैसे पता चला कि मैं चाय बनाते-बनाते थक गई हूं?’
पति- ‘अजी तुम्हारा क्या खाक खयाल है। असल बात तो यह है कि मैं कप-प्लेट धोते-धोते थक गया हूं।
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..