जानिये क्यों इस गांव के लोग महीने भर सोते हैं?
आपने दुनिया में ऐसे बहुत से गांव और बहुत से ऐसे लोग देखे होंगे जो विचित्र तरह की हरकतें करते हैं। आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां के लोग अगर एक बार सोते हैं तो वह बहुत लंबी नींद में चले जाते हैं। हम बात कर रहे हैं उत्तरी कजाकिस्तान की। यहां पर एक छोटा सा गांव है उस गांव का नाम है कलाची गांव। यहां के लोग इसलिए मशहूर है क्योंकि यहां के लोग कुंभकरण की तरह लंबी नींद सोते हैं यहां पर जो सोता है वह महीनों बाद जागता है।
महीनों तक सोते रहते हैं लोग :
यहां के लोगों को स्लीपी हॉलो के नाम से जाना जाता है और अचंभे की बात तो यह है कि यह घटना कई सालों से नहीं बल्कि पिछले 6 सालों से हो रही है। वैज्ञानिक भी इस रहस्य को सुलझाने में लगे हुए हैं। वह भी जानना चाहते हैं कि यहां लोग महीनों तक कैसे सो सकते हैं या तो यह रहस्यमई बीमारी है या कुछ बहुत बड़ा राज है।
नहीं पता होता की उन्हें कब नींद आ जाती है :
यहां के लोगों की समस्या यह है कि उन्हें यह भी नहीं पता होता की उन्हें कब नींद आ जाती है और उनकी नींद कब खुल जाती है। कई बार तो ऐसा होता है कि वह कोई काम कर रहे हैं और अचानक से उन्हें नींद आ जाती है। वह अचानक सो भी जाते हैं। बस इसी बीमारी को सुलझाने में कई वैज्ञानिक लगे हुए हैं कि आखिर ऐसे कैसे हो जाता है। एक अनुमान के अनुसार यहां पर रह रहे लोगों के दिमाग में किसी तरल पदार्थ की मात्रा का बहुत ज्यादा गति में होना ही सबसे बड़ी समस्या है, और यह मात्रा इतनी तेज गति से उनके दिमाग में क्यों बढ़ रही है इसका पता लगाना अभी बाकी है।
फिलहाल ये बात तो सच में चौकाने वाली है कि यहां के लोग 1 महीने तक सोते है।