कोरोना काल में बाहर खाने के लिए तड़प रहे हैं? इस जुड़ाग से प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी, देखें Video
भारत इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। ऐसे में इस वायरस की रोकथाम के लिए कई नियम बनाए गए हैं। एक नियम ऐसा भी आया था जिसमें आप रेस्तरां के अंदर ग्राहकों को खाना नहीं दे सकते हैं। सिर्फ टेकअवे की सुविधा ही दे सकते हैं। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें बाहर खाना तो बहुत पसंद होता है लेकिन कोरोना के डर से वे होटल के अंदर घुसने से भी डरते हैं।
इस सिचूऐशन से निपटने के लिए दुनियाभर के रेस्तरां अलग अलग क्रिएटिव आइडिया ट्राय कर रहे हैं। ऐसा ही एक अनोखा आइडिया या फिर कहे जुगाड़ इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो शख्स अपनी कार में कमाल के जुगाड़ से डोसा का आनंद लेते हैं। वे एक फूड कॉर्नर के बाहर अपनी कार खड़ी करते हैं। फिर एक बंदा उनका ऑर्डर लेकर आता है। यहां दिलचस्प बात ये होती है कि वह बंदा अपने साथ एक ऐसी जुगाड़ू टेबल लाता है जो कार के अंदर फिट हो जाती है। इसके बाद वह इसी टेबल पर खाना सर्व करता है।
दोनों शख्स कार के अंदर बड़े आराम से भोजन का आनंद लेते हैं। आईपीएस दीपांशु काबरा इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखते हैं – #CovidJugaad: Covid के कारण बाहर जाकर खाना सुरक्षित नही। इसलिए दुनियाभर में इन्नोवेटिव आइडिया निकाले जा रहे हैं। यह भी एक अनोखा इनोवेशन है. इसे कोई भी अपना सकता है।
#CovidJugaad:
Covid के कारण बाहर जाकर खाना सुरक्षित नही. इसलिए दुनियाभर में इन्नोवेटिव आइडिया निकाले जा रहे हैं. यह भी एक अनोखा इनोवेशन है.इसे कोई भी अपना सकता है… pic.twitter.com/j2Vyw6AU0z
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 20, 2021
कोरोना काल में बाहर खाने की जुगाड़ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। लोग इस जुड़ाग की बहुत तारीफ कर रहे हैं। वे सलाह दे रहे हैं कि बाकी होटल वालों को भी ऐसा कुछ ट्राय करना चाहिए। ये चीज रेस्तरां के अंदर बैठकर खाना खाने से कही ज्यादा सेफ है।
हालांकि कुछ लोग इस जुगाड़ के तरीके पर भी सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि हमे खाना पैक करवाकर घर ले जाना चाहिए। यहां वे भले कार में खाना सर्व कर रहे हो लेकिन टेबल और प्लेटस उन्हीं की है। इसके पहले इसे और भी कई लोगों ने यूज़ किया होगा। इससे किटाणु फैलने के चांस अभी भी बरकरार है।