Bollywood

‘तुम बिन’ फिल्म से रातों रात देश की धड़कन बन गई थी ये अभिनेत्री, फिर हुआ इनका ऐसा हाल

बॉलीवुड एक ऐसी जगह जहां हर साल हर महीनें हजारों लाखों लोग अपनी किस्मत आजमाने पहुंचते है. बॉलीवुड में हमें हर फिल्म में कोई न कोई नया चेहरा देखने को मिल ही जाता है. इन चेहरों में से कुछ की किस्मत बदल जाती है. वहीं कुछ चेहरें वापस गुमनामी में रह जाते है. इन्हीं दो के बीच वो लोग भी होते है जो कुछ फिल्मों में तो कमाल की एक्टिंग करते है लेकिन उसके बाद वह हमेशा के लिए गायब हो जाते है. हम आपको आज एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे है. जो रातों रात एक फिल्म के बाद ही स्टार बन गई, लेकिन उसके बाद से ही वह कहीं भी नज़र नहीं आई.

actress sandali sinha

वह अभिनेत्री अपनी बेहतरीन खूबसूरती के लिए भी जानी जाती थी. हम बात कर रहे है एक्ट्रेस संदली सिन्हा के बारे में. यह अभिनेत्री फिल्म ‘तुम बिन’ में नज़र आई थी. इस फिल्म में हर कोई इस एक्ट्रेस की सादगी और मासूमियत का दीवाना बन गया था. संदली सिन्हा की यह डेब्यू फिल्म थी . उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म में ऐसा जादू बिखेरा कि हर कोई उनका दीवाना बन गया. इस फिल्म के बाद सभी को लगा था कि संदली फिल्म इंडस्ट्री में बहुत दूर तक जाएंगी. लेकिन इसके बाद एक दम इसका उल्टा ही हुआ. संदली का करियर डूबने लगा. वह फिल्मों की दुनिया से दूर होते चली गईं. लेकिन आज यह अभिनेत्री है कहां, इस बारे में हम आपको बताने जा रहे है.

actress sandali sinha

फिल्म ‘तुम बिन’ में संदली सिन्हा से सभी को ये उम्मीद हो गई थी कि अब फिल्म इंडस्ट्री को एक ऐसी अभिनेत्री मिल गई है. जिस पर निर्माता-निर्देशक आंख बंद करके अपना पैसा लगा सकते है. इस फिल्म के बाद इस अभिनेत्री को कई और फिल्मों में भी देखा गया था. लेकिन पहली फिल्म के बाद उनकी तमाम फिल्में फ्लॉप ही रही थी. पहली फिल्म के बाद वह किसी अन्य फिल्म में कोई जादू नहीं कर पाई थी. इसके बाद उन्हें साइड रोल मिलना शुरू हो गए. फिल्म की लीड एक्ट्रेस होते हुए न जाने कब ये अभिनेत्री साइड रोल में आ गई किसी को इसकी खबर ही नहीं हुई.

actress sandali sinha

फिल्म ‘पिंजर’ और ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो’ में संदली सिन्हा की एक्टिंग को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था. इन फिल्मों में वह साइड रोल में थी इसलिए इन फिल्मों ने कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ा. इसके बाद उन्होंने काफी स्ट्रगल किया और बावजूद इसके वह सही तरीके से अपनी जगह नहीं बना पाई. बाद में उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कहते हुए 2005 में बिजनेसमैन किरण सालस्कर से शादी कर ली. अपनी शादी के तकरीबन 7-8 सालों तक बॉलीवुड से दूरी बना लेने वाली इस एक्ट्रेस ने एक बार फिर से फिल्मों में वापसी की. मगर उस बार उनकी ये वापसी साउथ की फिल्मों से थी.

actress sandali sinha

साउथ में भी वह कुछ कमाल नहीं कर पाई और वहां भी फेल ही साबित हुई. यह एक्ट्रेस अब अपने पति किरण सालस्कर के साथ बिज़नेस करती है. अभिनेत्री संदली सिन्हा आज कंट्री ऑफ ओरिजिन को संभाल रही हैं, जो भारत देश की सबसे बड़ी बेकरी में से एक है. इस बेकरी की आधरशिला इस एक्ट्रेस ने पति किरण सालस्कर के साथ मिलकर की थी. संदली आज फिल्मों की दुनिया से दूर होकर लाखों का व्यापार संभाल रही है.

Back to top button