Bollywood

एक-दो नहीं इतनी सुंदरियों से हुआ था युवराज सिंह को प्यार, सब हैं एक से बढ़कर एक ख़ूबसूरत

भारतीय क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाजों में युवराज सिंह का नाम भी शामिल है. युवराज अपने शानदार खेल के साथ ही अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. युवराज सिंह ने साल 2016 में बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच से शादी की थी, हालांकि इससे पहले उनका नाम बॉलीवुड की करीब आधा दर्जन अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा है. इसके चलते वे बहुत सुर्ख़ियों में रहे हैं. आइए आज आपको उन सभी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं जिनका रिश्ता कभी भारत के इस स्टार खिलाड़ी यानी कि युवराज सिंह के साथ रहा है…

किम शर्मा…

yuvraj singh and kim sharma

किम शर्मा बॉलीवुड की एक ख़ूबसूरत अदाकारा हैं. साल 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें से किम शर्मा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. पहली ही फिल्म में किम ने अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और शाहरुख़ खान जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया था. युवराज सिंह ने किम शर्मा को करीब चार साल तक डेट किया था. इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. साल 2007 में इस रिश्ते का अंत हो गया था. बता दें कि, युवराज की मां इस रिश्ते से नाख़ुश थी.

दीपिका पादुकोण…

yuvraj singh and deepika padukone

आज के समय की सबसे चर्चित और सफ़ल अभिनेत्रियों में दीपका पादुकोण का नाम शुमार है. साल 2007 में शाहरुख़ खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका का अफ़ेयर युवराज सिंह के साथ भी रहा है. दीपिका युवराज के लिए जन्मदिन की पार्टी भी होस्ट कर चुकी है. लेकिन यह रिश्ता बहुत जल्द ख़त्म हो गया था.

मिनिषा लांबा…

कुछ बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आ चुकी मिनिषा लांबा का अफ़ेयर भी युवराज सिंह के साथ रहा है. मिनिषा और युवराज की एक तस्वीर ने दोनों के अफ़ेयर को हवा दी थी. एक वायरल तस्वीर में दोनों एक दूसरे को चूमते हुए देखे गए थे और यह साफ़ हो गया था कि दोनों रिश्ते में थे. हालांकि मिनिषा ने तस्वीर पर सफाई देते हुए कहा था कि वह उनकी कोई हमशक्ल है. युवराज और मिनिषा का अफ़ेयर भी लंबा नहीं चल सका.

नेहा धूपिया…

yuvraj singh and neha dhupia

युवराज सिंह का नाम बॉलीवुड की बोल्ड और हॉट अदाकारा नेहा धूपिया के साथ भी जुड़ा है. साल 2014 में दोनों का रिश्ता सुर्ख़ियों में रहा था. जानकारी के मुताबिक़, युवराज सिंह और नेहा धूपिया की मुलाक़ात सौफी चौधरी के जन्मदिन की पार्टी में हुई थी. इसके बाद से दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. हालांकि बाद में नेहा ने डेटिंग की खबरों को महज अफ़वाह करार दिया था.

रिया सेन….

युवराज सिंह का नाम अभिनेत्री रिया सेन के साथ भी जुड़ चुका है. बताया जाता है कि, दोनों पहली बार एक पार्टी के दौरान मिले थे और दोनों को इक दूजे का हाथ थामें हुए देखा गया था. हालांकि इस रिश्ते को लेकर ज्यादा कुछ सामने नहीं आया.

प्रीति ज़िंटा…

yuvraj singh and preity zinta

कहा जाता है कि, युवराज सिंह प्रीति ज़िंटा पर भी दिल हार बैठे थे. दोनों की आईपीएल मैचों के दौरान की कई तस्वीरें वायरल हुई है और उन्हें देखकर लोगों ने ऐसे कयास लगाए थे कि युवराज और प्रीति एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. एक समय दोनों को लेकर मीडिया में इस तरह की ख़बरें आती रहती थी कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.

yuvraj singh and preity zinta
कई बार स्टेडियम में दोनों को गले मिलते हुए भी देखा गया है. उनकी तस्वीरें ख़ूब वायरल हुई है. हालांकि यह रिश्ता महज कयासों में ही सिमटा रहा. प्रीति ने युवराज से अफ़ेयर की खबरों को झूठा बताया था. बता दें कि, युवराज सिंह इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल में प्रीति की मालिकाना हक वाली टीम पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं.

Back to top button