ऐश्वर्या से आगे निकली सुष्मिता सेन, जानिए वह सवाल जिसकी वज़ह से ऐश्वर्या को किया था पराजित
ऐश्वर्या की सुंदरता से डरने वाली सुष्मिता सेन ने माँ की एक सीख़ पर उन्हें कैसे किया पराजित? जानिए पूरी कहानी...
बॉलीवुड अभिनेत्री और भारत की पहली मिस यूनिवर्स, सुष्मिता सेन लगातार अपने फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। कभी वह महिला सशक्तीकरण के हक में आवाज़ उठाने के लिए चर्चा के केंद्र में होती तो कभी किसी अन्य मुद्दें को लेकर वह लाइमलाइट में बनी रहती है। ऐसे में एक बात तो है कि मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने कभी भी अपनी जिंदगी जीने के तरीक़े के साथ समझौता करना नहीं सीखा। 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स पेजेंट जीतने से लेकर 24 साल की उम्र में एक बच्ची को गोद लेने तक हर पल को जीने का उनका अपना सलीक़ा रहा है। जो उन्हें बाक़ी अभिनेत्रियों से जुदा बनाता है।
बता दें कि “आय एम फाउंडेशन'” नाम से अपना ट्रस्ट चलाने वाली यह अभिनेत्री एक बार फ़िर चर्चा में बनी हुई है। जिसका कारण यह है कि बीते दिनों यानी 21 मई 2021 को सुष्मिता सेन को मिस यूनिवर्स बने 27 साल हो चुके हैं। 21 मई 1994 को ही उन्होंने मिस यूनिवर्स का ताज पहना था। जिसके बाद उनकी बदौलत भारत का नाम विश्व मानचित्र पर गर्व से ऊपर उठ गया था। वह भारत की पहली महिला थी, जिन्होंने मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम किया था।
वैसे सुष्मिता सेन का मिस यूनिवर्स बनना इतना आसान नहीं था, क्योंकि उनके ऑपोजिट में आख़िरी राउंड में उनकी प्रतिद्वंद्वी ऐश्वर्या राय थी। जो अपनी खूबसूरती के लिए आज भी बॉलीवुड में अलग पहचान रखती हैं। दोनों सुंदरियां एक दूसरे पर भारी थी। ऐसे में एक सवाल दोनों से पूछा गया। जिसमें बाज़ी सुष्मिता सेन ने मारी। सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स बनने के लिए पूछे गए सवाल का जवाब देकर बाज़ी तो जीत ली थी, लेकिन वह कहानी इतनी आसान नहीं थी। उसके पीछे एक दिलचस्प किस्सा था।
1994 में गोवा में आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में कई बार तो सुष्मिता सेन को लग रहा था कि वह ऐश्वर्या राय से पिछड़ रही। ऐसे में सुष्मिता सेन की मां की एक सीख ने सुष्मिता का हौसला बढ़ाया। जी हां मां की इस सीख के बारे में सुष्मिता सेन ने एक चैट शो में ख़ुद खुलासा किया था। जब सुष्मिता सेन से मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “जब मुझे पता लगा कि ऐश्वर्या भी इस प्रतियोगिता में जा रही तो मैं मिस यूनिवर्स का एंट्री फ़ॉर्म वापस लेने का सोच रही थी, क्योंकि मुझे लगा कि ऐश्वर्या लम्बी और खूबसूरत है। सभी उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं। ऐसे में मुझे कौन पसन्द करेगा? लेकिन इसके लिए मैं अपनी मां का शुक्रगुजार हूं क्योंकि उन्होंने ही मुझे समझाया कि अगर तुम हार कर आओगी तो मुझे स्वीकार होगा, लेकिन तुम इस साल अपना मौका किसी और को दे दो ये मैं मंजूर नहीं करूंगी।” ऐसे में सुष्मिता ने आगे कहा कि वह सिर्फ़ अपने मां के लिए उसमें गई थी, लेकिन हैरानी तब हुई जब मैं जीतकर लौटी।
मालूम हो मिस इंडिया के आख़िरी राउंड में सुष्मिता और ऐश्वर्या के बीच मुकाबला टाई हो गया था। ऐसे में तय हुआ कि एक-एक सवाल दोनों से पूछा जाएगा। जो सही जवाब देगा। वह खिताब अपने नाम करेगा। इसके बाद जज ने ऐश्वर्या से सवाल किया कि, “आप अपने पति में क्या ख़ूबी देखेगी। रिज फॉरेस्टर की तरह बोल्ड एन्ड ब्यूटीफुल या मैसन कैपवेल्वके जैसा। मालूम हो कि दोनों हॉलीवुड सीरीज के कैरेक्टर के नाम है। ऐसे में ऐश्वर्या ने कहा कि मैं मैसन को पसंद करूंगी। वहीं जब सुष्मिता से सवाल किया गया कि आपको अपने देश के टेक्सटाइल हेरिटेज के बारे में क्या जानकारी है? ये कब शुरू हुआ? और आप क्या पहनना पसंद करेंगी? इसी सवाल का जवाब सुष्मिता की जीत की गारंटी बना। इस सवाल के जवाब में सुष्मिता ने कहा था कि शायद यह महात्मा गांधी के समय से शुरू हुआ। इसे बहुत लंबा समय बीत गया है। मुझे भारतीय और पारम्परिक कपड़े पहनना पसंद है। मैं अपनी वार्डरोब में भारतीय कपड़े रखना चाहूंगी। बता दें कि वर्ष 1994 में ही सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब भी अपने नाम किया था।