मुफ़्त में लगवाइए स्पूतनिक वैक्सीन और साथ में रूस घूमने का उठाइए लुफ़्त, जानिए कैसे?
फ्री मिलेगी स्पूतनिक वैक्सीन, बस आपको करना है यह काम...
भारत में कोरोना वैक्सीन की कमी की खबरें लगातार सामने आ रही। लेकिन एक खुश ख़बर यह है कि अगर आप रूस घूमने की इच्छा रखते हैं तो यह आपके लिए दोहरी ख़ुशी देने वाला साबित हो सकता है। जी हां एक पंथ दो काज की उक्ति तो अपने सुनी ही होगी। ऐसा ही कुछ आपके लिए साबित हो सकता अगर कोरोना काल में आप रूस की यात्रा पर जाने की सोच रहें हो तो।
रूस की सैर और मुफ्त में स्पूतनिक वैक्सीन। जी हां, यह सच है। रूस ने भी भारतीयों को अपने यहां आने के लिए अब उड़ानें खोल दी हैं। इस कॉम्बो पैकेज में सबसे ज्यादा दिलचस्पी डॉक्टरों और बिजनेसमैन्स की है। अभी तक की गई बुकिंग में 65 से ज्यादा सिर्फ डॉक्टर और उनके परिजन हैं। क़रीब एक लाख 30 हज़ार रुपये के 25 दिन के रूसी हॉलीडे पैकेज में टीके की दो मुफ्त डोज भी दी जाएंगी, लेकिन हम आपको बता दें कि टीके का सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा। पैकेज के लिए गुरुग्राम, दिल्ली, नोएडा, लखनऊ और कानपुर में बुकिंग हो रही है।
मालूम हो कोरोना काल में सबसे ज़्यादा कोई क्षेत्र प्रभावित हुआ है व्यवसायिक रुप से तो वह पर्यटन ही है। ऐसे में अब रूस ने अपने देश में पर्यटकों को लुभाने के लिए 24 रात और 25 दिनों का एक हॉलीडे पैकेज शुरू किया है। जिसमें भारत के लोग जा सकते हैं। इस पैकेज की क़ीमत 1 लाख 30 हज़ार रुपए रखी गई है। जिसमें स्पूतनिक वैक्सीन के दो डोज भी शामिल हैं।
ऐसे में कहीं न कहीं स्पूतनिक वैक्सीन और टूरिज्म का कॉम्बो पैकेज लुभाने वाला है। पहला बैच 15 मई को रवाना हो चुका है और 29 मई की बुकिंग जारी है। अब अगला बैच जून में जाएगा। अगले बैचों के लिए अब तक 175 लोगों ने सीट बुक करा ली हैं। जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों के लोग शामिल हैं।
गौरतलब हो एक महीने पहले स्पूतनिक-वी ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर वैक्सीन टूरिज्म पर ट्वीट किया था, जिसका नाम था, “रूस में स्पूतनिक-वी वैक्सीनेशन”। रूस ने भारतीयों को वैक्सीन के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी है। बुकिंग के लिए सिर्फ आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट चाहिए। इसी विषय पर उत्तर प्रदेश के टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अवीक घोष ने बताया कि रूस में कम से कम सात दिन रहने वाले विदेशियों को वैक्सीन लगाई जा सकती है। हालांकि अभी तक रूसी सरकार ने इस वैक्सीनेशन ट्रैवल के बारे में कोई करार नहीं किया है।
मालूम हो कि रूसी स्वास्थ्य अथॉरिटी ने अभी तक सैलानियों के वैक्सीनेशन को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है। रूसी नागरिकों के अलावा केवल उन्हीं पर्यटकों को वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिया जा रहा है जिनका मास्को में रजिस्ट्रेशन, रुकने का परमिट और रूसी हेल्थ इंश्योरेंस है। इससे यह भी साफ हो गया है कि रूस की प्राइवेट क्लीनिक किसी विदेशी को टीका नहीं लगाएंगी बल्कि यह स्कीम फार्मा कंपनी ने निकाली है। इसलिए पैकेज लेने वाले भारतीयों को वैक्सीन का सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा।
इसके अलावा अगर बात इस हॉलिडे पैकेज की करें तो इसमें दिल्ली-मॉस्को की हवाई टिकट, सेंट पीटर्सबर्ग के थ्री स्टार होटल में चार दिन ठहरने की सुविधा, मॉस्को के थ्री स्टार होटल में 20 दिन ठहरने की सुविधा, मास्को-सेंट पीटर्सबर्ग आने-जाने की ट्रेन टिकट के अलावा 24 दिनों तक ब्रेकफास्ट और डिनर भी शामिल है। वहीं इस हॉलिडे पैकेज में मास्को पहुँचते ही पर्यटक को स्पूतनिक की पहली डोज दी जाएगी। वही दूसरी यात्रा की वापसी के पहले। इस तरह आप एक विदेशी वैक्सीन लगवाने की सोच रहें साथ में रूस जैसी जगह पर घूमना तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। हाँ लेकिन वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट न मिलना थोड़ा ताज्जुब की बात है, लेकिन फ़िर भी रूस की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो ज़रुर पहुँचिए और एक पंथ दो काज की उक्ति को कीजिए चरितार्थ।