शहीद अभिनव चौधरी ने रचाई थी एक रूपये में शादी, कहा था आप की बेटी ही है असली दौलत
गुरुवार देर रात पंजाब के मोगा में उस समय भारतीय वायु सेना का विमान मिग-21 क्रैश हो गया। जब वह रूटीन उड़ान पर था। इस घटना में फाइटर प्लेन के पायलट की मौत हो गई है। फिलहाल फाइटर प्लेन के क्रैश होने के कारणों का पता अभी तक नही चल पाया है, लेकिन जांच के लिए कमिटी गठित कर दी गई है।
बता दें कि इस फाइटर विमान के पायलट स्कॉर्डन लीडर अभिनव चौधरी थे। जिनका परिवार मूलतः उत्तर प्रदेश के बागपत का निवासी है। हालांकि अभी उसका परिवार मेरठ में रहता है। अभिनव के निधन की सूचना मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया है। जी हां परिवार पर कहर सा टूट पड़ा है। बता दें कि 25 दिसंबर 2019 को ही अभिनव की शादी धूमधाम से मेरठ में ही हुई थी और इतना जल्दी वह अपनी पत्नी और परिवार को छोड़कर चले गए।
स्कॉर्डन लीडर अभिनव चौधरी के निधन पर जहां उसका परिवार ग़मगीन है। वहीं दूसरी ओर उसके द्वारा दहेज़लोभियों को दिए गए सीख को लोग याद कर रहें हैं। जी हां बता दें कि वायु सेना में स्कॉर्डन लीडर और किसान के पुत्र अभिनव ने अपनी लगन में सिर्फ़ 1 रुपये लेकर सगाई संपन्न कराई थी। जो कहीं न कहीं दहेज लोभियों को करारा तमाचा था।
युवा पायलट ने दहेज लेने से इनकार कर अपने दाम्पत्य जीवन की शुरुआत डेढ़ साल पहले ही शुरू की थी। एक से बढ़कर एक रिश्ते ठुकरा कर अभिनव के परिवार ने पूरे समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया था। परिवार ने रस्म में लड़की पक्ष से भेंट किए गए नकद धनराशि भी ससम्मान वापस लौटा दी थी।
वहीं स्कॉर्डन लीडर अभिनव चौधरी के पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें। अभिनव के पिता सतेंद्र चौधरी है, जो कि एक किसान है। वही अभिनव की मां सत्य चौधरी गृहिणी हैं, जबकि एक छोटी बहन मुद्रिका चौधरी हैं।
अभिनव का रिश्ता एक प्रधानाध्यापक की बेटी सोनिका उज्जवल से हुआ था। जिन्होंने फ्रांस से मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री ली थी। लड़के की शादी में सिर्फ़ एक रुपए स्वीकार करने के मामले में सतेंद्र चौधरी का कहना था कि शादी में दहेज की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए। दो परिवारों को जोड़ने के लिए दहेज का लेन-देन जरूरी नहीं है। दहेज प्रथा पर पूर्ण रूप से रोक लगनी चाहिए। मालूम हो कि देहरादून के आरआईएमसी से अभिनव ने पढ़ाई की थी। अभिनव के निधन को भारतीय वायुसेना ने दुखद बताया है और शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, “वायुसेना शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।”