शिल्पा शेट्टी का था सपना समंदर किनारे हों घर, राज़कुंद्रा ने 100 करोड़ बांग्ला गिफ्ट कर दिया
शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) ने बॉलीवुड मे काफी नाम कमाया है. उनकी हर फिल्म हिट हुआ करती थी. वह अपने समय की सफलतम एक्ट्रेस में से एक थी. इस दौरान वह खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार के साथ रिलेशन में भी रही. अक्षय से ब्रेकअप होने के बाद वह अकेली पड़ गई थी. ऐसे में उनकी लाइफ में एंट्री हुई थी राज कुंद्रा की. राज कुंद्रा से उनकी दोस्ती बड़ी फिर नज़दीकियां बड़ी फिर बाद में दोनों ने शादी कर ली.
राज कुंद्रा से शादी होने के बाद से ही अभिनेत्री लग्ज़री लाइफ स्टाइल(Luxury Lifestyle) की शौकिन हैं. वह अब अपनी लाइफ स्टाइल के लिए जानी जाती है. चाहे बात करें उनके महंगे शौक की या फिर योग की. इनके साथ ही शिल्पा को आलीशान और खूबसूरत घर भी बेहद ही पसंद है.
सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि शिल्पा और राज कुंद्रा के दुबई, लंदन और कनाडा में भी काफी आलिशान बंगले है. इनमे से ज्यादातर बंगले राज़ ने तब लिए है जब उन्हें शिल्पा को गिफ्ट देना होता था.
आज हम इस स्टोरी में शिल्पा के उस बंगले के बारे में बात करेंगे जो कभी शिल्पा का सपनों का घर हुआ करता था.
वह बंगला जो बॉलीवुड के सबसे महंगे सेलीब्रिटी होम्स(Celebrity Home) की लिस्ट में शुमार होता है. ये घर है शिल्पा का किनारा वाला घर.
मतलब इस घर का नाम है किनारा. शिल्पा और राज़ का ये घर अपनी ऐशों-आराम के लिए जाना जाता है. ये बात बहुत कम लोगों को ही पता होगी कि शिल्पा शुरू से ही एक ऐसे घर में रहना चाहती थीं, जो समंदर के किनारे बना हो.
एक ऐसा घर जिसमे बड़ा सा स्विमिंग पूल हो. बाग़ बगीचे और काफी बड़े बड़े कमरें हों. शादी के बाद ही शिल्पा के इसी सपने को पूरा करने के लिए उनके पति राज कुंद्रा ने उन्हें ये बंगला किनारा(Kinara)उपहार स्वरुप दिया था.
कुछ रिपोर्ट्स की माने तो इस आलिशान बंगले की कीमत 90 से 100 करोड़ रुपयों के बीच में है. उन दोनों का ये घर मुंबई के सबसे महंगे और VIP इलाके जुहू में है. ये घर दिखने में और सुविधाओं में किसी राजा-महाराजा के पैलेस से कम नहीं है.
इस घर की दीवारों से लेकर शैंडिलियर्स, सोफा, पेंटिंग्स, हैंडीक्राफ्ट्स,की सेटिंग और ग्लास फाउंटेन तक से ये ज़ाहिर होता है कि इस घर को सजाने में राज़ ने कितना पैसा लगाया है ताकि वह पत्नी शिल्पा को खुश रख सके.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एनिमल प्रिंट की काफी बड़ी फैन हैं. इस घर को जब राज़ ने ख़रीदा था उस समय इस घर का इंटीरियर डिज़ाइन ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने किया था.
इसके अलावा भी शिल्पा अपने घर को अपने हिसाब से सजाती रहती है. वह देश विदेश से सजाने के सामान लाती रहती है. इनके घर में आपको कई महंगे साज़ो सामान भी देखने को मिलेंगे.
शिल्पा के घर में मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स मैच देखें को मिलता है. शिल्पा का घर जितना आलीशान और खूबसूरत है उतना ही शानदार है उनका किचन भी.
इसके साथ ही इस अभिनेत्री ने अपने घर में एक प्राइवेट जिम भी बनाया हुआ है. यहाँ वह अपने पति के साथ वर्कआउट करती है.
शिल्पा के इस घर के गार्डन से विशाल अरब सागर का शानदार नज़ारा देखने को मिलता है. इस गार्डन एरिया में प्रकृति के बीच शिल्पा योगा और मेडिटेशन करती रहती है.
इस बगीचे में कई तरह की सब्जियां और फल लगे हुए है.