मजेदार जोक्स : पत्नी ने अचानक पति को जोर से लात मारी पति बेचारा तिलमिला उठा पति- क्यों मारा?
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
शादी की पहली रात पति अपनी पत्नी से प्यार की बातें करता है और कहता है कि तुम मेरे बाहों में आ जाओ तभी कोई दरवाजा खटखटा देता है और पत्नी छुप जाती है जब पति पूछता है कि तुम छुपी क्यो हो तो आप पत्नी का जवाब सुनकर अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे।
Joke-1
पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के लिए इंतजार खड़े थे.
तभी एक गाड़ी आई उस पर लिखा था…बॉम्बे मेल
पति झट से भाग कर गाड़ी में चढ़ गया।
चढ़ते हुए बीवी से बोला: जब बॉम्बे फीमेल आयेगा तो तू भी चढ़ जाना।
Joke-2
Joke-3
एक भिखारी को एक बार लॉटरी लगी तो उसने एक मंदिर बनवाया।
दूसरा भिखारी- भाई तूने ये मंदिर क्यों बनवाया?
पहला भिखारी- क्यूकि अब इसके सामने मैं अकेले ही भीख मागूंगा।
दूसरा भिखारी- वाह यार, काफी सॉलिड इंवेस्टमेंट लाइफ लॉन्ग टेंशन फ्री एंड टैक्स फ्री,
दोस्त, तूने तो मोदी जी को भी पीछे छोड़ दिया!
Joke-4
रामू: – तुझे दो लड़कियां प्रपोज करें तो
तू किससे शादी करेगा…??
श्यामू: – मैं दोनों की कुश्ती करवाऊंगा और जो हारेगी,
उससे शादी करूंगा…!!! रामू: हारनेवाली से क्यों…??
श्यामू: – क्योंकि शादी के बाद वह मुझे कम पीटेगी….!
Joke-5
Joke-6
.इंसान:- भगवान लड़कियां हमेशा प्यारी होती हैं पर
बीवी क्यों इतनी खतरनाक होती है
भगवान:- क्योंकि लड़कियां मै बनाता हूँ और उन्हें बीवी
तुम बनाते हो, तुम्हारी समस्या। तुम ही झेलो.
Joke-7
दो कॉकरोच अस्पताल में एक दूसरे के बगल में..
जख्मी हालत में लेटे थे.!!
एक ने दूसरे से पूछा- हिट या चप्पल…?
दूसरे ने जवाब दिया- नहीं यार…
लोग मुझे देखकर इतना चिल्लाते हैं कि….
हर्ट अटैक आ गया.!!
Joke-8
डॉक्टर औरत के मुंह में थर्मामीटर दिया
और कुछ देर तक ऐसे ही रखने को कहा
ऐसे पत्नी को खामोश देख कर पति को रहा नहीं गया
और पूछा -डॉक्टर साहब यह जो चीज कितने की आती है।
Joke-9
Joke-10
एक बच्चा पार्क में बेंच पर बैठा था और एक के बाद एक चॉकलेट खा रहा था…!
पास बैठी एक आंटी बोली- ज्यादा मीठा खाने वाले….
जल्दी मर जाते हैं…!
बच्चा- आपको मालूम है…? मेरी दादी की उम्र 106 साल थी जब वह मरी थीं…?
आंटी- वह मीठा कम खाती होंगी…?
बच्चा- नहीं वह अपने काम से काम रखती थीं….!!