ऑक्सीजन सपोर्ट पर मां ने बनाया खाना, बेटे बोला निस्वार्थ प्रेम, लोग बोले शर्म करो
इस बात में कोई शक नहीं कि मां हम सभी से दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करती है। वह अपने से ज्यादा दूसरों के बारे में सोचती है। उसके लिए उसके घरवालों की खुशी ही सबकुछ होती है। वह हर सिचूऐशन में काम करती रहती है। कभी काम से ब्रेक नहीं लेती है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि हम उसे ब्रेक दे ही न। खासकर तब जब वह बीमार हो।
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक मां ऑक्सीजन सपोर्ट पर होने के बावजूद किचन में खाना बनाते नजर आ रही है। इस तस्वीर को साझा करने वाले ने फोटो के ऊपर लिखा है ‘निस्वार्थ प्रेम = मां। वह अपनी ड्यूटी कभी नहीं छोड़ती है।’
अब इस तस्वीर के साथ दिक्कत ये है कि इसे शेयर करने वाला इसे प्राउड के साथ बता रहा है। देखो भाई मेरी मां कितनी अच्छी है। मुझ से कितना प्यार करती है। ऑक्सीजन लगा है, बीमार है लेकिन फिर भी हम सबके लिए किचन में खाना बना रही है। लेकिन इस सोच में बहुत प्रॉबलम है। आखिर कोई अपनी बीमार मां को इस तरह किचन में काम करने के लिए कैसे छोड़ सकता है?
यदि आपके घर में किसी को खाना बनाना नहीं आता है तो ये आपकी जीममरदारी है कि आप भोजन की जुगाड़ का कोई और तरीका खोजें। लेकिन अपनी बीमार मां को किचन में इस तरह खाना पकाने देना बहुत गलत है। बीमारी की हालत में तो एक मां आराम करना डीजर्व करती है। यह उसके बच्चों की ड्यूटी है कि वे अपनी मां के आराम का पूरा ध्यान रखें।
Wtf is this shit?
Let the woman rest jeez. pic.twitter.com/hnj2qRQyvp— Navin Noronha ?? (@HouseOfNoronha) May 21, 2021
इस फोटो को ट्विटर पर Navin Noronha नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। उसे शायद ये तस्वीर कहीं से मिली होगी। फोटो साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘ये क्या बकवास है?’ यकीनन उन्हें भी ये नजारा पसंद नहीं आया। उनकी यह पोस्ट जल्द ही ट्विटर पर भी वायरल हो गई। इसके बाद बाकी यूजर्स ने भी यही बोला की ये मां आराम डीजर्व करती है।
If they can use the internet to post this shit, then they can also use the internet to learn how to cook.
If their hands are functional enough to click this picture, caption it and post it, they can help too.
Im sick of people glorifying women’s misery as “unconditional love”!
— Freida Maggi Khalo?️? (@yadudewhatever) May 21, 2021
It takes a special sort of jerk to not only have their wife/mother cook for them as she is gasping for air, but to share it on social media and gloat about it.
This sadly sums up the atrocities women have to endure in patriarchal societies—in the name of “unconditional love.”
— Bae (@BaeSaysHey) May 21, 2021
I realize this is most likely staged for virality, but anyone who equates this with unconditional love should never be any relationship whatsoever.
We need to promote mothers’ self-care as love for the family, after all only she is healthy and well can she be there with them.
— Chhavi (@chhavi96) May 21, 2021
Typical. Make women goddesses, put them on a pedestal and work them to the bone coz *WoMEn cAN tAke iT*
— CoconutAndChill (@Pratyus71168172) May 21, 2021
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा ‘वह कौन पागल है जो अपनी बीमार मां या बीवी से भी काम करवाता है। खासकर तब जब वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर हो और सांस लेने के लिए संघर्ष कर रही है।’ फिर एक अन्य महिला कमेंट कर कहती है ‘ये बड़े दुख की बात है कि एक महिला को पुरुष प्रधान समाज में रहकर ये सब झेलना पड़ रहा है।’
Glorifying women’s misery ,sacrifice and pain is a norm in our country… “She is never off duty ” has been said proudly often in our society… The reality is you never gave a chance to her being off duty ?
— ऋचा प्रधान (@pradhan_rich) May 21, 2021
Holy fuck … How in the hell would you let a woman work in this condition ? And what audacity to promote this ?
— Anusha (@nush_nush19) May 21, 2021
The people in that house are monsters. She is cooking while on oxygen and instead of letting her rest, these idiots took a picture, posted it and went on about their lives.
— Arjun Krishnamurthy (@Arjun_K6) May 21, 2021
Indian men act like they are vegetative when it comes to cooking.Also glorifying how pathetic they are by making the mom an idol because she was born to sacrifice for her family and kids. What about common sense, she most definitely has covid, the oxygen cylinder is near the gas.
— Sakshi Narula (@mssakshinarula) May 21, 2021
फिर एक यूजर लिखता है ‘इसे निस्वार्थ लव का नाम देकर महिला के दर्द, दुख और त्याग को हाईलाइट कर उसे अच्छा दिखाना बहुत गलत बात है। सच तो ये है कि इस मां को ड्यूटी से छुट्टी की सख्त जरूरत है।’
वैसे इस तस्वीर पर आपकी क्या राय है?