Jokes

मजेदार जोक्स: पप्पू बताओ सबसे पहले क्या आया- मुर्गी या अंडा? पप्पू ने बहुत सरलता से जवाब दिया..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दुकान में आपस मे झगड़ रहा था।

पत्नी- सुनो ये वाला स्टील का गिलास लो।

पति- नहीं, मई इससे  जरा और बड़ा गिलास लूँगा ।

दुकानदार- साहब जी, आप मैडम जो कह रही हैं, वही गिलास ले लो ना।

पति- अरे भैया, तुम्हें बस बेचने की पड़ी है, लेकिन  बात है  कि …

Joke-2

hindi jokes chutkule

Joke-3

पंडितजी की कथा और अपने बीवी की व्यथा बिलकुल एक जैसी होती हैं

समझ में तो कुछ ज्यादा नहीं आता,

फिर भी उसे ध्यान लगा-कर सुनने का नाटक करना ही पड़ता है..!

शादी के वक़्त भाई समझौता दोनों ही  करते है।

स्त्री.. अपने मां बाप व मायका छोड़ देती हैं

और पुरुष अपने सुख-शांति व अच्छे दिनों की उम्मीद।

Joke-4

डॉक्टर का एक पड़ोसी बहुत बड़ा हीनशेड़ी था…. खूब जम के पिता था…

डॉक्टर एक दिन उसे समझाते हुए कहा….

डॉक्टर : सुनो नशा आहिस्ता -आहिस्ता इंसान को मार देता है…

नशेड़ी ने भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया….

तो डॉक्टर साहब मुझे कौन सा मरने की जल्दी पड़ी है…

Joke-5

hindi jokes chutkule

Joke-6

सड़क पर एक लड़की को चक्कर आया और गिर गई…

उसे देखकर भीड़ इकट्ठा हो गई..!

एक ताऊ भी देखने लगे और चिल्लाने लगे कोई नींबू-सोडा लाओ रे…

एक लड़का नींबू-सोडा खरीद लाया…

ताऊ नींबू-सोडा खुद ही पी गए और बोले

“मुझसे ऐसे हादसे देखे नहीं जाते”

Joke-7

पप्पू अपना लेसन याद नहीं किया तो ।

टीचर- अपना लेसन याद क्यों नहीं किया तुम ?

पप्पू- जी मैम, जैसे ही कल रात को पढ़ने बैठा, लाइट ही चली गई।

टीचर- तो क्या फिर लाइट आई ही नहीं ?

पप्पू- आई थी, पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा फिर से लाइट चली गई।

टीचर- अरे तो फिर से लाइट आयी होगी ना ?

पप्पू- आई थी ना मैड , पर फिर मैं इस डर से पढ़ने ही नहीं बैठा….

कहीं फिर से ना चली जाए !

Joke-8

hindi jokes chutkule

Joke-9

दो पागलों ने पागलखाने से भाग जाने का प्लान बनाया ,

पहला- सुनो कल जैसे ही गेट खुलेगा

हमलोग चौकीदार को मार देंगे और भाग जायेंगे,

दूसरा -हां आइडिया तो बहुत अच्छा है,

अगले दिन सुबह दोनों गेट के पास गए ,

तो देखा- गेट तो खुला था पर चौकीदार गायब था

पहला-अरे यार चौकीदार कहां  हो गया,

अगर वो होता तो हमलोग प्लान के मुताबिक आज भाग सकते थे ,

दूसरा-कोई नहीं यार कल try करेगे

Joke-10

तीन मूर्ख एक बार ट्रेन में सफर के लिए निकले

अचानक बीच मे किसी ने चेन पुलिंग कर दी।

पहला मूर्ख: लगता है यार ट्रेन का पेट्रोल खत्म हो गया है।

दूसरा मूर्ख:  नहीं लगता है कि ट्रेन का पहिया  ही पंक्चर हो गया है।

तीसरा मूर्ख: रुक जा भाई मैं उतर कर देखता हूं।

(नीचे से चिल्लाता है) अरे भाई

ट्रेन के तो सारे टायर ही निकल गए हैं …..

Joke-11

hindi jokes chutkule

जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..

Back to top button