Jokes

मज़ेदार जोक्स- एक आदमी ने अपनी बीवी को सुनामी की लहरो में खो दिया एक दिन समुन्दर किनारे खड़ा था.

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

एक लड़का और लड़की BMW कार में डेट पर गए थे.

लड़का: मैं आज तक तुमसे एक बात छुपा रहा हूं.

लड़की: क्या…?

लड़का: मैं शादीशुदा हूं…!

लड़की: तुमने तो डर…ही दिया था,

मुझे लगा कि BMW कार तुम्हारी नहीं है…!

Joke-2

पत्नी की सहेली मिलने घर आई.

पति ने पत्नी से कहा- जानू, गैस पर चढ़ी दाल जल रही है.

पत्नी- दाल जले तो जले, लेकिन मैं तुम्हारी दाल गलने नहीं दूंगी!

सहेली शर्मिंदा!

Joke-3

Joke

Joke-4

एक जमाई महीनों से अपने ससुराल में ही रह रहा था.

जमाई: आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा…

सास: ऐसा क्यों…?

जमाई: मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं…

रोज कहते हैं कि मैं ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं…

Joke-5

टीचर: एक टोकरी में 10 आम थे और 3 सड़ गए

तो कितने आम बचे…?

रामू: 10

टीचर: अरे मूर्ख, 10 कैसे बचेंगे…?

रामू: सड़े हुए आम कहां जाएंगे सर?

Joke-6

पत्नी: बहुत मोटे हो गए हो तुम.

पति: तुम भी तो कितनी मोटी हो गई हो.

पत्नी: पर मैं तो मां बनने वाली हूं…

पति: तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूं.

Joke-7

प्रेमी: कल मिलने क्यों नहीं आई?

प्रेमिका: क्योंकि कल हमारे घर ब्यूटीफुल ट्रैजिडी हो गई.

प्रेमी: ब्यूटीफुल ट्रैजिडी का मतलब?

प्रेमिका: सुंदरकांड प्रेमी ने पकड़ लिया सिर…

Joke-8

डॉक्टर:  जब तुम तनाव में होते हो,  क्या करते हो?

मरीज: जी मंदिर चला जाता हूं.

डॉक्टर: बहुत बढ़िया ध्यान लगाते हो वहां?

मरीज: जी नहीं,लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं फिर उन लोगों को देखता हूं.

उनको तनाव में देखकर मेरा तनाव दूर हो जाता है.

डॉक्टर बेहोश…

Joke-9

शादी से पहले होने वाली बीवी का मैसेज आया –
मेरी शादी कहीं और पक्की हो गई है, हमारी शादी नहीं हो सकती।

लड़का टेंशन में आ गया…!

तुरंत दूसरा मैसेज आया –
सॉरी गलती से आपको सेंड हो गया

लड़का फिर टेंशन में आ गया…!

Joke

Back to top button