हो चुकी थी अमृता सिंह और रवि शास्त्री की सगाई, लेकिन इस वजह से नहीं हो पाई शादी
80 और 90 के दशक में बेहद चर्चित रही बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अमृता सिंह ने अपनी फिल्मों और अपनी अदाकारी के साथ ही अपने अफ़ेयर्स को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी. बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेताओं के साथ अमृता सिंह का नाम जुड़ा था, वहीं भारत के पूर्व जाने-माने क्रिकेटर रवि शास्त्री संग भी अमृता का रिश्ता खूब सुर्ख़ियों में रहा.
अमृता सिंह ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 80 के दशक के शुरुआती सालों में की थी. 9 फरवरी 1958 को पाकिस्तान में जन्मीं अमृता सिंह के फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में हुई. उनकी पहली फिल्म थी ‘बेताब’. इस फिल्म में उनके हीरो थे सनी देओल. ख़ास बात यह है कि, अमृता के साथ ही यह सनी की भी पहली फिल्म थी. दोनों ने एक साथ हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे थे.
साथ काम करने के दौरान सनी देओल और अमृता सिंह एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. मीडिया में भी दोनों के अफेयर्स को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई थी. बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ही सनी पूजा से शादी कर चुके थे. अमृता को इस बारे में जानकारी नहीं थी, हालांकि जब उन्हें सनी के शादीशुदा होने की ख़बर मिली तो उनका और सनी का ब्रेकअप हो गया.
सनी देओल से ब्रेकअप के बाद अमृता सिंह का नाम उस समय के मशहूर भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री संग जुड़ा. बताया जाता है कि, अमृता सिंह और रवि शास्त्री ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया था और इसके साथ दोनों के अफ़ेयर्स की खबरें खूब उड़ने लगी जो कि आगे जाकर सच भी साबित हुई.
रवि शास्त्री और अमृता सिंह का प्यार परवान चढ़ने लगा. दोनों अपने रिश्ते को लेकर गंभीर थे और दोनों ने ही हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे का साथ निभाने का मन बना लिया था. साल 1986 में दोनों की सगाई हो गई तो दोनों का रिश्ता और मजबूत हो गया. लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंची और इस रिश्ते का भी अंत हो गया.
रिश्ता खत्म होने के बाद अपने एक साक्षात्कार में रवि ने कहा था कि, वे एक्ट्रेस पत्नी नहीं चाहते थे. वे चाहते थे कि अमृता सिंह फ़िल्मी दुनिया छोड़ दें. वहीं दूसरी ओर अमृता इसके लिए तैयार नहीं थी. उन्होंने अपने साक्षात्कार में कहा था कि, मैं इतनी जल्दी फ़िल्मी दुनिया नहीं छोड़ना चाहती थी. मैं बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती थी. न अमृता ने रवि की बात मानी और न ही रवि ने अमृता की बात को स्वीकार किया और इस तरह से दोनों की सगाई टूट गई.
रवि शाष्त्री से रिश्ता ख़त्म होने के बाद अमृता का दिल अपने से उम्र में 11 साल बड़े दिग्गज और दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना के लिए धड़का. एक फिल्म में साथ काम करने के लिए दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. लेकिन जब अमृता की मां ने उन्हें फटकार लगाई तो अमृता ने विनोद खन्ना से भी दूरी बना ली.
एक के बाद एक ब्रेकअप के चलते अमृता भी काफी परेशान थी, हालांकि इसके बाद फिर अमृता सिंह का दिल धड़का एक 20 साल के लड़के के लिए. हम बात कर रहे हैं आपसे अभिनेता सैफ अली खान की. 32 साल की अमृता सिंह 20 साल के सैफ को अपना दिल दे बैठी थी. दोनों ने जल्द ही शादी करने का फ़ैसला कर लिया था.
साल 1991 में अमृता सिंह और सैफ अली खान ने शादी कर ली. हालांकि 13 सालों के बाद साल 2004 में इस रिश्ते का भी अंत हो गया. दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. सैफ और अमृता दो बच्चों बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम अली खान के माता-पिता बनें. तलाक के बाद अमृता ने ही दोनों बच्चों की परवरिश की. जबकि उन्होंने तलाक के बाद दूसरी शादी भी नहीं की.