रणवीर से पहले आधा दर्जन लड़कों संग दीपिका ने लड़ाया इश्क ,दो दिग्गज़ क्रिकेटर्स संग भी जुड़ा नाम
जब भी आज के समय की सबसे चर्चित और सफ़ल बॉलीवुड हसीनाओं की बात होती है तो इस सूची में दीपिका पादुकोण पहले पायदान पर शुमार होती है. बीते करीब 14 सालों से दीपिका बॉलीवुड में काम कर रही है और उन्होंने इन 14 सालों में एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में दी है. आलम यह है कि, अब दीपिका बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस में गिनी जाती है और वे बॉलीवुड पर राज कर रही है.
साल 2007 में शाहरुख़ खान के साथ आई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत की थी. दीपिका पादुकोण ने फैंस को अपनी अदाकारी के साथ ही ख़ूबसूरती से भी दीवाना बनाया है. वहीं वे अपने अफ़ेयर्स को लेकर भी ख़ूब चर्चा में रही है. आइए आज आपको दीपिका के अफ़ेयर्स के बारे बताते हैं…
दीपिका पादुकोण और निहार पांड्या…
दीपिका पादुकोण का नाम सबसे पहले मॉडलिंग के दिनों में मुंबई बेस्ड मॉडल निहार पांड्या से जुड़ा था. दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि, दोनों रिश्ते को लेकर गंभीर थे और लिवइन रिलेशनशिप में भी रहने लगे थे. हालांकि दोनों का रिलेशन तीन साल में ख़त्म हो गया था.
दीपिका पादुकोण और उपेन पटेल…
निहार पांड्या से रिश्ता ख़त्म करने के बाद दीपिका पादुकोण उपेन पटेल से प्यार कर बैठी. हालांकि दोनों बहुत कम समय ही साथ में रह पाए. दोनों का बहुत जल्द ही ब्रेकअप हो गया था और इसका कारण उपेन पटेल को माना जाता है. जानकारी के मुताबिक, उपेन दीपिका के साथ एक लॉन्ग-टर्म रिलेशनशिप के लिए तैयार नहीं थे और ऐसे में इस रिश्ते का अंत हो गया.
दीपिका पादुकोण और महेन्द्र सिंह धोनी…
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज़ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से जुड़ चुका है. दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया था. अभिनेता शाहरुख़ खान ने धोनी और दीपिका की मुलाक़ात कराई थी. दोनों कुछ समय साथ रहे थे, हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते के चलते ख़ूब सुर्खियां बटोरी. लेकिन जल्द ही इस रिश्ते का भी अंत हो गया.
दीपिका पादुकोण और युवराज सिंह…
धोनी से अलग होने के बाद दीपिका भारत के एक और पूर्व दिग्गज़ क्रिकेटर को डेट करने लगी. युवराज सिंह और दीपिका का रिश्ता भी एक समय ख़ूब सुर्ख़ियों में रहा. यहां तक कि दोनों की सगाई की खबरों ने भी हड़कंप मचा दिया था. हालांकि यह जोड़ी भी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकी और जल्द ही इनके ब्रेकअप की ख़बरें भी आ गई.
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर…
दीपिका का सबसे चर्चित अफ़ेयर अभिनेता रणबीर कपूर के साथ रहा है. रणबीर से ब्रेकअप के बाद दीपिका बुरी तरह से टूट चुकी थी और वे काफी रोईं भी थी. दीपिका ने खुद इस बात का ख़ुलासा किया था. उनके मुताबिक़, रणबीर को उन्होंने किसी के साथ रंगे हाथों पकड़ लाया था. दोनों ने ‘बचना ए हसीनों’ के दौरान एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था, हालांकि रणबीर कैटरीना के प्यार में पड़ गए और दीपिका के साथ उन्होंने रिश्ता ख़त्म कर लिया.
दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ माल्या…
दीपिका और ‘बियर किंग’ विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या का रिश्ता भी खूब सुर्ख़ियों में रहा. सिद्धार्थ ने एक आईपीएल मैच के दौरान दीपिका को सरेआम किस कर लिया था. आईपीएल मैच, पार्टीज और अवॉर्ड शोज़ में भी यह जोड़ी साथ देखी जाती थी. बताया जाता है कि, साल 2011 में दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे. दो साल की डेटिंग के बाद इस रिश्ते का अंत हो गया था. जहां दीपिका ने ब्रेकअप का कारण सिद्धार्थ माल्या की छिछोरी हरकतों को माना तो वहीं सिद्धार्थ ने दीपिका को ‘क्रेजी लड़की’ तक कह दिया. ब्रेकअप के बाद दोनों तरफ़ से एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे थे.