जोक्स: लड़की अपने बॉयफ्रेंड से मिलने छोटी स्कर्ट पहनकर जाती है, बॉयफ्रेंड- यार इतनी छोटी स्कर्ट
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
एक भिखारी को एक बार लॉटरी लगी तो उसने एक मंदिर बनवाया।
दूसरा भिखारी- भाई तूने ये मंदिर क्यों बनवाया?
पहला भिखारी- क्यूकि अब इसके सामने मैं अकेले ही भीख मागूंगा।
दूसरा भिखारी- वाह यार, काफी सॉलिड इंवेस्टमेंट लाइफ लॉन्ग टेंशन फ्री एंड टैक्स फ्री,
दोस्त, तूने तो मोदी जी को भी पीछे छोड़ दिया!
Joke-2
Joke-3
गांव की एक लड़की अपने घर से भाग गई
और फिर अचानक दो दिनों के बाद वापस लौट कर आ गई.
गुस्से में पिता ने पूछा: अब यहाँ क्या लेने आई हो?
लड़की: पापा अपना पतली पिन वाला चार्जर।
Joke-4
पुलिस से बचने के लिए एक बार तीन चोर बोरियों में छिप गए…
पुलिस वाले आए और पहली बोरी पर लात मारी
बोरी के अंदर से आवाज़ आयी: भौं-भौं।
पुलिस वाला: लगता है इस बोरी मे कुत्ते हैं।
फिर दूसरी बोरी पर लात मारी तो अंदर से आवाज आयी: म्याऊं म्याऊं।
पुलिस वाला: लगता है इस बोरी मे बिल्ली है।
अब तीसरी बोरी पर लात मारी तो उस बोरी से कोई आवाज नहीं आई,
पुलिस वाले ने फिर तीन चार बार लात मारी, फिर भी कोई आवाज नहीं आई
जैसे ही पुलिस वाला पांचवीं बार लात मारने वाला था,
तभी अंदर से एक वआवाज आयी: मैं आलू हूं, आलू।
Joke-5
Joke-6
पुलिस ट्रेनिंग मे एक अफसर ने
भोलू से पूछा- बताओ ये मेरे हाथ में क्या है?
भोलू – ये तो बन्दूक है सर!
अफसर- अरे ये बन्दूक नहीं..ये तो तुम्हारी शान है, तुम्हारी इज़्ज़त है,
ये तो तुम्हारी मां है मां!
अब अफसर ने पप्पू से पूछा- तुम अब बताओ कि ये मेरे हाथ में क्या है?
पप्पू(सीना तानकर)- सर, ये भोलू की मां है, उनकी इज़्ज़त है,
उनकी शान है और अपनी आंटी है…आंटी!
Joke-7
चिंटू एक दिन अपने ऑफिस से घर की ओर जा रहा था तभी
एक भिखारी उसके सामने आ गया
भिखारी (चिंटू से)- एक रुपया दे दो ना बाबा
चिंटू- शर्म नहीं आती तुम्हें क्या ! इतने खूबसूरत और हट्टे-कट्टे
नौजवान होकर भीख मांग रहे हो?
भिखारी- ऐसा है तो फिर….
अपनी बहन का हाथ ही दे दो ना !
(चिंटू अभी तक उस भिखारी को गालियां ही दे रहा है)
Joke-8
Joke-9
एक सुबह बॉस अपने नियत समय से पहले ही ऑफिस पहुंच गए तो..
पाया कि मैनेजर उनकी सेक्रेटरी को किस कर रहा है!
बॉस ने उसे डांटते हुए कहा- क्या मैं तुम्हें यह सब करने की तनख्वाह देता हूं.?
मैनेजर ने जवाब दिया- नहीं सर, यह सब तो मैं फ्री ऑफ चार्ज करता हूं!!
Joke-10
एक आदमी एक College के Toilet में गया…
जैसे ही अंदर टॉयलेट सीट पर बैठा तो सामने की दीवार पर लिखा हुआ देखा…
इतना जोर अगर यार पढाई में लगाता..
तो तू आज किसी अच्छी सीट पर बैठा होता।
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..