Bollywood

नेहा कक्कड़ ने पति को मारा चाटा, रोहनप्रीत बोले- मेरी किस्मत में पिटाई लिखी है.. देखें Video

बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने गानों के साथ साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। नेहा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। खासकर इंस्टाग्राम पर तो उन्हें 5 करोड़ 74 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यहां नेहा अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े वीडियोज एंड फोटोज साझा करती रहती हैं।

neha kakkar slaps hubby rohanpreet singh

करीब 6 महीने पहले ही नेहा ने रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) से शादी रचाई थी। इनकी शादी के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुए थे। अब इनकी शादी को सिर्फ 6 महीने ही हुए हैं कि नेहा ने अपने पति रोहनप्रीत पर हाथ उठा दिया। पति को चाटा मारते हुए नेहा का एक वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है।

अब इसके पहले आप नेहा के बारे में कुछ उल्टा सीधा सोचे हम बता दें कि सिंगर ने ये चाटा रोहनप्रीत को एक म्यूजिक वीडियो में मारा है। गौरतलब है कि नेहा और रोहनप्रीत साथ में अपने लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो ‘खड़ तेनु मैं दस्सा’ में काम कर रहे हैं। इस गाने में दोनों की नोकझोंक का एक सीन भी है। बस इसी दौरान नेहा अपने रियल लाइफ पतिदेव को एक करारा थप्पड़ जड़ देती है।

neha rohanpreet

नेहा का यह वीडियो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। वीडियो में ‘नेहूप्रीत’ की केमिस्‍ट्री कमाल की लग रही है। दिलचस्प बात ये है कि इस वीडियो पर खुद नेहा के पति रोहनप्रीत सिंह ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा कि ‘मैं तमाम जनता से पूछना चाहता हूं क्‍या हर घरवाली अपने घरवाले को ऐसे ही मारती है?? क्‍या हर घरवाले की क‍िस्‍मत में प‍िटाई ल‍िखी है?’


नेहा की इस पोस्ट को अभी तक दस लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि नेहा एक अच्छी सिंगर होने के साथ साथ एक अच्छी एक्टर भी हैं। वीडियो में उनका अभिनय फैंस को बड़ा पसंद आ रहा है। बताते चलें कि ‘खड़ तेनु मैं दस्सा’ गाने को नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने गाया है। वहीं रजत नागपाल ने इसमें अपना संगीत दिया है। इस गाने के लिरिक्स कप्तान ने लिखे हैं। इस खूबसूरत गाने को डायरेक्ट अगम अजीम ने किया है। यह गाना देसी म्यूजिक फैक्ट्री पर रिलीज किया गया है।

वैसे आप लोगों को नेहा और रोहनप्रीत का यह वीडियो कैसा लगा हमे कमेंट कर जरूर बताएं।

 

Back to top button