पंकज त्रिपाठी की पत्नी ब्वॉयज हॉस्टल में रहती थी, इसकी वजह भी पंकज त्रिपाठी ही थे, जानें किस्सा
एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने पिछले कुछ सालों में अपनी एक्टिंग की बदौलत काफी नाम कमाया है. उनके जीवन में सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रही वेब सीरीज मिर्ज़ापुर. मिर्ज़ापुर (Mirzapur) में कालीन भैया (Kaleen Bhaiya) का किरदार देश भर में सिनेमा प्रेमियों के दिल में उतर गया. इस वेब सीरीज में उनकी जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली. पंकज का नाम अभी-अभी मशहूर हुआ है. लेकिन पंकज त्रिपाठी कई सालों से संघर्ष कर रहे है. आज हम आपको पंकज त्रिपाठी की जिंदगी की कहानी की और ले चलते है.
पंकज त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2004 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘रन’ से की थी. इस फिल्म में भी इस बेहतरीन अभिनेता का बहुत छोटा सा ही रोल था. इसीलिए इस फिल्म में पंकज को ज्यादा नोटिस भी नहीं किया गया. अपने संघर्ष के दिनों मे ही पंकज ने 2004 में मृदुला से शादी कर ली. पंकज कुछ समय कपिल शर्मा के शो में शामिल हुए थे. यहाँ उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई मजेदार किस्से सभी के साथ शेयर किये. पंकज ने बताया था कि उनकी शादी एनएसडी पास करने से पहले ही हो चुकी थी. ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी को अपने साथ ब्वॉयज हॉस्टल के कमरे में ही रख लिया था. उन्होंने अपनी पति को बड़ी ही चोरी से वहां छुपा रखा था. आज पंकज और मृदुला की एक बेटी आशी भी है.
पंकज ने उस समय ये भी बताया था कि उनके हॉस्टल में लड़कियों के आने पर सख्त मनाही थी. बावजूद इसके उन्होंने न सिर्फ अपनी पत्नी को हॉस्टल में रखा बल्कि उन्हें सबसे छुपा के भी रखा. उनके मुताबिक ब्वॉयज हॉस्टल में लड़के अक्सर फ्री होकर घूमते हैं कम कपड़े पहनते हैं. इस दौरान जब सब को यह पता चला कि पंकज से साथ उनकी पत्नी भी रहती है तो उन्हें सभी लोगों का काफी सपोर्ट मिला. लेकिन कुछ समय बाद वहां के वार्डन को भी इस बारे में पता चल गया. देसी अभिनेता पंकज का जन्म बिहार में गोपालगंज जिले के बेलसांद गांव में हुआ था. पंकज ने अपनी शुरआत की पढ़ाई एक पेड़ के नीचे ही की थी.
पंकज त्रिपाठी हर साल गांव में होने वाली छठ पूजा नाटक में हिस्सा लेते थे. इस नाटक में पंकज को अक्सर लड़की का किरदार ही दिया जाता था. पंकज से 10 क्लास तक की पढ़ाई अपने गांव में की. उसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए पटना भेज दिए गए. एक साल तक पंकज सिर्फ दाल चावल या खिचड़ी के भरोसे ही रहे. वह सिर्फ एक कमरे में ही रहते थे जिसके ऊपर भी टीन की छत थी. पंकज ने यही से 12वीं पास की और घरवालों, दोस्तों के कहने पर होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना शुरू कर दिया.
पंकज ने इस दौरान खुलासा किया कि उन्होंने जीवन में उस समय को भी देखा है जब उनकी वाइफ का जन्मदिन था. उस दिन उनकी जेब में सिर्फ दस रूपये ही थे. वह इस सोच में पड़े थे कि क्या गिफ्ट दें और कैसे केक लेकर जाए. इसी बीच उनकी पत्नी मृदुला बीएड का कोर्स पूरा कर चुकी थी. उनकी वही नौकरी भी लग गई थी. इसके बाद दोनों ने तय कर लिया था कि वापस नहीं लौटेंगे. इसके बाद पंकज को कुछ छोटे छोटे रोल मिलने लगे थे. इसके बाद आज पंकज स्टार बन चुके है.
पंकज त्रिपाठी ने फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में ‘सुल्तान’ का किरदार निभाया था. उसके लिए उन्होंने 8 से 9 घंटे का ऑडिशन दिया था. पंकज त्रिपाठी ने 22 साल थिएटर और रंगमंच को दिए हैं. आज पंकज त्रिपाठी क्या है हर कोई जानता है.