दीपिका पादुकोण से भीख लेने वाले भिखारी के घर से मिले इतने रुपए, घंटों तक चली गिनती
भगवान तिरुपति बाला जी के मंदिर में सिर्फ VIP श्रद्धालुओं को टीका लगाकर उनसे पैसे मांगने वाले याचक की मौत कुछ समय पहले हो गई थी। इनकी मौत के बाद से ही हर कोई इनके घर पर कब्जा करना चाहता था। दरअसल इनके घर में रखे गए संदूक के अंदर काफी पैसे मौजूद थे और हर किसी की नजर इन पैसों पर ही थी। वहीं जब याचक के घर में रखे संदूक को प्रशासन ने खोला, तो उसके अंदर लाखों पैसे बरामद हुए। जिसे गिनने में काफी समय लग गया।
याचक श्रीनिवासन 64 साल के थे और तिरुमाला आने वाले वीआईपी तीर्थयात्रियों से भीख मांगते थे। श्रीनिवासन को जाने वाले लोगों का कहना है कि ये अपनी युवावस्था से ही बालाजी के धाम पहुंचे थे। श्रीनिवासन की तिरुपति के स्वामी के प्रति असीम आस्था थी। अक्सर श्रद्धालु उनसे अपने माथे पर टीका लगवाने के बाद ही बाहर निकलते थे। ये युवावस्था से ही इस जगह पर रह रहे थे और अपने जीवन की आखिर सांस भी इन्होंने यहां पर ही ली है।
श्रीनिवासन वीआईपी भक्तों से ही पैसे मांगते थे और बिना पैसे लिए उनका पीछा नहीं छोड़ते थे। वीआईपी भक्तों से मिलने वाले पैसों को ये घर से रखे दो बक्सों में रखते थे। श्रीनिवासन अकेले ही अपने घर में रहते थे और इनके परिवार में कोई भी नहीं था। पिछले एक साल से अनधिकृत लोग शेषाचल नगर स्थित इनके घर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। क्योंकि इन लोगों को अंदाजा था कि इनके घर में लाखों रुपये हो सकते हैं। इसलिए पड़ोसियों ने TTD के अधिकारियों और पुलिस को इस बारे में सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद टीटीडी अधिकारियों ने फौरन कार्यवाही की। टीटीडी अधिकारियों को पता चला कि श्रीनिवासन का कोई परिवार नहीं है। उनकी संपत्ति पर दावे की आशंका के बीच विजिलेंस और राजस्व विभाग की टीम ने जब इनके घर की जांच की तो 6 लाख 15 हजार 50 रुपये बरामद हुए। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम ने उनके घर में पहुंचकर जांच की। उनके घर से टीम को दो संदूक मिले जिसमें ये पैसे रखे गए थे।
दीपिका पादुकोण से भी ली थी दक्षिणा
दीपिका पादुकोण शादी की सालगिरह होने के मौके पर अपने परिवार के साथ भगवान तिरुपति बाला जी के मंदिर दर्शन के लिए जब गई थी। उस दौरान श्रीनिवासन ने दीपिका पादुकोण को टीका लगाया था और इसके बदले उनसे पैसे मांगे थे। दक्षिणा लेने के बाद ही इन्होंने उनका पीछा छोड़ा था।