आमिर खान की दंगल भारत के बाद चीन में मचा रही है तहलका, एक हफ्ते में कर ली इतने रुपयों की कमाई!
आमिर खान के बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं है। आमिर का नाम आते ही दिमाग में बस यही उठता है कि यह कुछ हटकर करने वाले हैं। जब भी आमिर की कोई नई फिल्म लगती है तो दर्शकों को पूरा यकीन होता है कि आमिर इस बार कुछ नया और अद्भुत दिखाने वाले हैं। आमिर अपनी फिल्म के साथ नए-नए प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं।
चीन में कर रही है लोगों का मनोरंजन:
अभी कुछ दिनों पहले आमिर खान की फिल्म दंगल भारत में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने यह साबित कर दिया कि ऐसे ही नहीं आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। इस फिल्म ने भारत के कोने-कोने में तहलका मचा दिया था। अब आमिर खान की यह फिल्म चीन में तहलका मचा रही है। जी हां आमिर की दंगल चीन के सिनेमाघरों में लोगों का मनोरंजन कर रही है।
चीन में इतनी कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म:
केवल यही नहीं आमिर की दंगल ने चीन में 200 करोड़ रूपये की कमाई भी कर ली है। यह सुनकर यकीनन आपको आश्चर्य हुआ होगा। लेकिन यह सच है, आमिर खान की दंगल चीन में इतनी कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गयी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि चीनी दर्शकों को भारतीय फिल्में बहुत पसंद हैं। चीन में दंगल को “शुआई जिआओ बाबा” (लेट्स रेसल, डैड) के नाम से 7000 स्क्रीनों पर रिलीज किया गया है।
तोड़ दिया अपनी पिछली फिल्म पीके का रिकॉर्ड:
इस फिल्म ने शुक्रवार शाम तक 21 करोड़ युआन यानी 201 करोड़ रूपये कमा लिए थे। इससे पहले चीन में आमिर खान की “पीके” ने 100 करोड़ की कमाई की थी। दंगल ने पीके का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। चीन को आज भी पितृसत्तात्मक समाज माना जाता है, उसके बावजूद इस फिल्म को वहां काफी पसंद किया जा रहा है।
यहां के किसी निर्देशक ने नहीं बनाई इसपर फिल्म:
फिल्म दंगल में एक ऐसे पिता की कहानी है जो समाज के नियम के विरुद्ध जाकर लड़कियों को पहलवानी की दुनिया में ले जाता है। वह अपनी बेटियों को विश्वस्तर का पहलवान बनाने के लिए उनको प्रशिक्षण देता है। आपको बता दें कि आमिर खान चीन में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले भारतीय अभिनेता हैं। चीन की 29 वर्षीय वु क्यूआन ने कहा कि आमिर ने जो फिल्म में मुद्दे उठाये हैं, वह चीन में भी हैं। लेकिन यहां के किसी निर्देशक ने इसपर फिल्म नहीं बनाई।