मजेदार जोक्स: एक लड़का घर के नीचे दीवार के साथ सु-सु कर रहा था, ऊपर से एक महिला बोली..
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
लड़की: मेरे पापा ने कहा है कि अगर मैं एग्जाम में फेल हो गई
तो मेरी शादी रिक्शावाले से करा देंगे।
पप्पू: अरे वाह ! मेरे पापा ने कहा है कि अगर मैं फेल हुआ
तो मुझे रिक्शा खरीद देंगे।
Joke-3
सास (गुस्से में): मैंने कितनी बार कहा है बहू कि बिन्दी लगा के बाहर जाया करो
बहू: पर जींस-टॉप में बिन्दी कौन लगाता है मां जी ?
सास भी बड़ी तेज थी,तुरंत नहले पे दहला मारकर बोली –
मैंने कब कहा कि जींस पे लगा,माथे पे लगा ले बेटी
Joke-4
गर्मी के वजह से रिश्तों पर
पड़ रहा है असर..
एक बच्चे से पूछा गया की तुम
किसके पास सोओगे?
मम्मी के पास की पापा के पास ???
बच्चा बोला: मैं तो
कूलर के पास सोऊँगा.
Joke-5
Joke-6
बचपन भी कितना
खूबसूरत था ना
आंटी खुद कहती थी..
आजा मेरी बेटी के
साथ खेल ले!
Joke-7
एक लडकी बस स्टॉप पे खड़ी थी और
मोबाइल पर बाते कर रही थी।
लडके ने उसको देख कर कमेंट किया:
हाय काश में मोबाइल होता और तेरे
गालो से लगा होता।
लडकी : हा फिर में घर पहुंचते ही चार्जर
तेरी पीछे में लगा देती..
Joke-8
Joke-9
लड़की : Activa क्यों ले रहे हो ? कोई स्टाइलिश सी bike लो ना
लड़का : वो क्या है ना नमकीन, पऊआ, सोडा लाने के लिए बाइक में डिक्की नहीं ना होती।
तू ये सब पकड़ कर बैठेगी ?
लड़की : Activa ले लो मैं भी चला लूंगी!
Joke-10
हर बार बारात से लौटते वक्त लड़को को
ये गलतफहमी जरूर हो जाती है!
की रात भर रुकता तो वो..
पिले सूट वाली लड़की जरूर सेट हो जाती!
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..