Jokes

मज़ेदार जोक्स- पत्नी तुम्हें मेरे साथ 10 साल का समय कैसा लगा ? पति एक सेकंड के बराबर पत्नी मेरे

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए..
पिता- एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे.

तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था और तुम ये धनिया ले आए.
तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए.

बेटा- पापा चलो इकट्ठे ही चलते हैं
पिता- क्यों?
बेटा- क्योंकि मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है ?

Joke-2

पप्पू नेपाली से – तुम अमेरिकन हो.?
नेपाली – नहीं, मैं नेपाल का हूं.!
पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो.!

नेपाली – नहीं भाई, मैं नेपाल का हूं.!
पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो…

नेपाली (गुस्से में) – हां, मैं अमेरिकन हूं.!
पप्पू – लेकिन, लगते तो नेपाली जैसे हो…!!!

Joke-3

Joke

Joke-4

पुलिस दरवाजा खटखटाते हैं…
संता – कौन दरवाजा खटखटा रहा है..???
पुलिस – हम पुलिस हैं,

दरवाजा खोलो…!!!
संता – क्यूं खोलूं…?
पुलिस – कुछ बात करनी है,

संता – तुम लोग कितने हो…?
पुलिस – हम 3 हैं…!!

संता – तो आपस में बात कर लो,
मेरे पास टाइम नहीं है…!!!

Joke-5

लड़की – मुझे गाना गाना बहुत पसंद है

लड़का – ओ मतलब आप सिंगर हो

लड़की – नहीं मैं बस बाथरूम सिंगर हूँ

लड़का – ओ तो हमें बुलाओ कभी

आपका गाना लाइव सुनना है ? ?

Joke-6

लड़का – एक किस कर लूँ क्या

लड़की – नहीं पहले मेरी बात सुनो

लड़की – जानू मुझे नया लैपटॉप दिला दो ना

लड़का – क्यों पुराना वाला कहाँ गया

लड़की – पुराना वाला नया फोन दिला रहा है
लड़का अब तक बेहोश है

Joke-7

बाप- बेटा 5 के बाद क्या आता है?

बेटा- 6 और 7 पापा!

बाप- शाबाश बेटा मेरा तो बहुत

इंटेलीजेंट है अच्छा तो 6, 7 के बाद!

बेटा- 8, 9, 10

बाप- और उसके बाद?

बेटा- और उसके बाद

ग़ुलाम, बेगम और बादशाह!

Joke-8

लड़का- ओए पगली! हम तो दुश्मन भी शेर जैसे रखते हैं,

तू है एक कोमल कली, मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर ले,

क्युंकि मैं एक शेर कि औलाद हुँ…

लड़की- अच्छा तो एक बात बता

शेर घर पर आया था, या आंटी जंगल गयी थी…

#सोलिड वाली बेईज्जती…

Joke-9

जीजा अपनी साली के साथ चैटिंग करते हुए

जीजा – वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा खुबसूरत हो…

साली – जीजू आप बड़े वो हो.

जीजा – अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी खुबसूरत कैसे हो?

आखिर क्या इस्तेमाल करती हो?

साली – फोटोशॉप और कैमरा फ़िल्टर.

जीजा बेहोश…

Joke1

Back to top button