अल्पायु योग: कम उम्र में मरने का डर सता रहा तो आजमाएं ये 7 उपाय, लंबी हो जाएगी उम्र
जीना और मरना ये दोनों ऊपर वाले के हाथ में होता है। जब कोई इंसान 60 – 70 साल के बाद मरता है तो इतना दुख नहीं होता है, लेकिन वही इंसान यदि कम उम्र में ही दुनिया छोड़ दे तो बहुत दुख होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति का कम उम्र में मरना उसकी कुंडली में उपस्थित अल्पायु योग के चलते होता है। यह योग जिस भी व्यक्ति की कुंडली में होता है उसकी आयु अपने आप ही कम हो जाती है।
ऐसे में अल्पायु योग को समाप्त करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय भी बताए गए हैं। यदि आप इन उपायों को करते हैं तो अल्पायु की योग की गंभीरता को काफी हद तक कम कर सकते हैं। इससे आपकी अकाल मृत्यु नहीं होगी। आप एक सामान्य जीवन व्यतीत करेंगे।
1. यदि आपकी कुंडली में अल्पायु योग है तो रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दें। हनुमानजी की पूजा पाठ करने से कुंडली का अल्पायु योग काफी हद तक ठीक हो जाता है।
2. अल्पायु योग के समाधान के लिए गायत्री मंत्र या महामृत्युंजय मंत्र पढ़कर उसे सिद्ध कर लें। रोजाना इन मंत्रों का दस माला का जाप करना चाहिए। इसके साथ ही शिवजी का जल अभिषेक करना भी न भूलें। ये सभी चीजें आपके बहुत काम आएगी।
3. गाय, कुत्ते, कौवे या पक्षियों को रोज भरपेट खाना खिलाने से भी अल्पायु योग का निदान हो जाता है। इसके अलावा आप रोजाना पीपल के वृक्ष की तीन परिक्रमा भी कर सकते हैं। इससे आपके अल्पायु योग में काफी हद तक सुधार होता है।
4. जिस व्यक्ति की कुंडली में अल्पायु योग है वह गुरुवार, सोमवार और एकादशी का विधिवत रूप व्रत रखें। ऐसा करने से गुरु आपको लंबी आयु प्रदान करेगा।
5. कुंडली के प्रमुख ग्रहों को मजबूत कर भी अल्पायु योग के दुष्परिणाम को कम किया जा सकता है। इसके लिए आपको शनि, राहु, केतु के उपाय करना चाहिए। इसके साथ ही षष्ठम, अष्टम और द्वादश भाव व ग्रहों के उपाय करना भी लाभकारी होता है।
6. घर का वास्तु ठीक कर भी अल्पायु योग का निदान किया जा सकता है। यदि आपकी कुंडली में अल्पायु योग है तो भूलकर भी आग्नेय, दक्षिण और नैऋत्य मुखी मकान में न रहें।
7. इन सभी उपायों के अलावा आप शास्त्रों का अध्ययन कर, किसी पंडित, ज्योतिष की सलाह लेकर भी कोई उपाय कर सकते हैं। अल्पायु योग होने पर उससे डरने की बजाय उसके समाधान पर फोकस करना चाहिए।
दोस्तों यदि आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इसे दूसरों के साथ शेयर करना न भूलें।