Jokes

मजेदार जोक्स: गोलू नाहा रहा था नहाते वक़्त पड़ोस की लड़कीने देख लिया।बात कोर्ट तक पहुची..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

एक पति ने अपने गुरु से पूछा- स्वामी जी,

पिछले कुछ समय से एक चमत्कारिक घटना घट रही है…!

आधी रात को जब मेरी नींद खुलती है, तो देखता हूं कि…

मेरी पत्नी सिर तक चादर से ढंक कर सोई रहती है…

और एक प्रकाश पुंज उसके सिर के पास फैला रहता है…!

क्या मेरी पत्नी के पास कोई दैवीय शक्ति है…?

गुरु जी- बेटा अपनी बुद्धि लगाओ,

तुम्हारी पत्नी चादर के अंदर तुम्हारा मोबाइल चेक कर रही होगी…!

दैवीय शक्ति के चक्कर में ना पड़कर, जल्दी से अपने मोबाइल का…

पासवर्ड बदल दो नहीं, तो भविष्य में तलाक के योग बन जाएंगे…!!

Joke-2

 hindi jokes

Joke-3

एक आदमी वोट डालने गया और EVM के सामने बड़ी….

देर तक बिना वोटिंग किये खड़ा था….!

पोलींग ऑफ़िसर ने उससे पूछा- भाई साहब, इतनी देर हो गयी,

क्या सोच रहे हो….?

आदमी बोला- रात को जिसने पिलायी थी,

उसका चुनाव चिन्ह याद नहीं आ रहा….!!

Joke-4

दो बुज़ुर्ग अदालत में तलाक के लिए गए…

जज ने पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप…?

महिला बोली- जज साहब! मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं…!

जज ने पूछा- वो कैसे…?

महिला ने कहा- इनकी जब मर्ज़ी होती है मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं….

और जब मैं बोलना शुरू करती हूं अपने कान की मशीन निकाल देते हैं…!!

Joke-5

hindi jokes

Joke-6

संता की बीवी उसे छोड़ के भाग गयी…

संता- यार बंता मेरी बीवी मुझे छोड़ के चली गयी….!

बंता- तू उसका ख़्याल नहीं रखता होगा,

इसलिए चली गयी….!

संता ने जोरदार थप्पड़ मारा बंता को और बोला-

संता (गुस्से में)- साले, सगी बहन की..

तरह रखता था मैं उसे..!!

Joke-7

एक शराबी की शादी के कार्ड पर लिखवाया गया….

“चखना होगा, दारू भी होगी और सारा जमाना भी होगा,

हमारे चाचू की शादी में आपको,

पव्वा लगाने आना ही होगा”

Joke-8

मजेदार जोक्स

Joke-9

कालू पड़ोसी के घर में खिड़की से झाँककर टीवी देख रहा था,

एक लड़का रोमांटिक होकर लड़की को kiss कर रहा था,

अचानक कालू को जोरदार चांटा पड़ा…!

लड़का- क्या देख रहा है….?

कालू- भाई मारा क्यों टीवी देख रहा हूँ!

लड़का- साले लाइट गयी हुई है, वो मेरे भैया भाभी हैं.!!

Joke-10

आधी रात को पप्पू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था,

एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो?

पप्पू :- दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने।

पुलिस वाला :- इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?

पप्पू :- नहीं, साहब बीवी देगी

Joke-11

hindi jokes

जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..

Back to top button