Bollywood

रश्मिका मंदाना ने अपनी शादी के लिए चुन लिया है लड़का, नाम जान कर यकीन न होगा

साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भारत की नेशनल क्रश बन चुकी है. रश्मिका मंदाना के लिए लोगो की दीवानगी का कोई पैमाना नहीं है. साउथ से आने वाली इस एक्ट्रेस ने न सिर्फ साउथ में बल्कि पुरे भारत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आज भारत में इन्हे हर कोई जानता है. रश्मिका मंदाना ने बहुत ही कम समय में अपनी एक बड़ी पहचान बनाई है. सोशल मीडिया पर देश की किसी भी अभिनेत्री से ज्यादा अटेंशन रश्मिका मंदाना को मिलता है. इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि रश्मिका मंदाना किस स्तर पर पहुंच गई है.

RASHMIKA MANDANNA,

रश्मिका मंदाना के करियर की बात करे तो उन्होंने 2016 में कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ (Kirik Party) से अपने एक्टिंग करियर का डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद वह कई तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय करती नज़र आई. अब इसके बाद हालिया रश्मिका मंदाना ने कार्थी (Karthi) स्टारर सुल्तान (Sulthan) से अपना तमिल डेब्यू भी कर चुकी है. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना ने फिल्म में एक गांव की बड़ी ही खूबसूरत लड़की का किरदार निभाया है. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान यह एक्ट्रेस तमिलनाडु की संस्कृति से रहन-सहन से काफी प्रभावित हुई. इतना ही नहीं रश्मिका ने अब अपने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ते हुए एक तमिलियन से शादी करने की इच्छा जाहिर की है.

RASHMIKA MANDANNA,

नेशनल क्रश बन चुकी रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने कुछ दिनों पहले ही मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह एक तमिलियन से शादी करने की इच्छा रखती है. उन्होने कहा कि ‘मैं सच में तमिलनाडु की संस्कृति और वहां के खाने से काफी आकर्षित हुई हूं. मुझे तमिल फूड से बहुत ज्यादा प्यार हो गया है. यहाँ का खाना बेहद ही स्वादिस्ट होता है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि मैं एक तमिल लड़के से शादी करने के बाद तमिलनाडु की बहू बनूंगी. आपको बता दें कि इस 25 साल की एक्ट्रेस ने इस तरह का बयान देकर सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया है और कई दीवानों के दिल में आग भी लगा दी है. वहीं ख़बरों की मानें तो रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ के को-स्टार विजय देवरकोंडा के साथ लिंक-अप की अफवाहों को लेकर काफी सुर्खियों में आई थीं.

RASHMIKA MANDANNA,

रश्मिका के काम के बारे में बात की जाए तो साउथ इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने के बाद रश्मिका मंदाना बॉलीवुड की दुनिया में भी अब अपना डेब्यू करने जा रही है. रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म ‘मिशन मजनू’ (Mission Majnu) में अभिनेत्री बनी है. इस फिल्म के अलावा ये अभिनेत्री अमिताभ बच्चन स्टारर ‘गुडबाय’ (Goodbye) भी साइन की है. इसके अलावा इस समय वह ल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) के चलते भी मीडिया में छाई हुई है.

RASHMIKA MANDANNA,

आपको बता दें कि साउथ फिल्म अदाकारा रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का नाम रयूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ जुड़ता है. रश्मिका ने भी कुछ दिनों पहले विजय के बर्थडे पर उन्हें बेहद खूबसूरत अंदाज में विश किया था. एक्ट्रेस ने अपनी और फिल्म स्टार की सेल्फी फोटो को शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया था. जिसके बाद इस तस्वीर ने सोशल मीडिया को हिला डाला. साथ ही कई कयास भी शुरू कर दिए.

Back to top button