‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज है यह हिंदी गाना, रातोंरात बिक गई थी 70 लाख कैसेट
सिनेमा जगत में हमेशा से ही अदाकारी के साथ ही गानों का भी विशेष महत्त्व रहा है. गाने फिल्मों को और अधिक मजेदार एवं देखने लायक बनाने का काम करते हैं. गाने फिल्मों में भी होते हैं और गानों के अलग से एल्बम भी निकलते हैं. समय-समय पर कई ऐसे गाने आते हैं और आए हैं जो लोगों को अपना दीवाना बना देते हैं और उनकी खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. ऐसा ही एक गाना करीब 27 साल पहले आया था. जिसके बोल थे ‘तुम तो ठहरे परदेसी’.
यह गाना आपने कहीं न कहीं जरुर सुना होगा. आज भी यह गाना काफी पसंद किया जाता है और आज भी यह आसानी से सुनने को मिल जाता है. यह गाना किसी फिल्म नहीं बल्कि एक एल्बम का गाना था. इस गाने से जुड़ी कई ख़ास बातें है जो आपको जरूर जाननी चाहिए. तो आइए आज आपको इसके बारे में बताते हैं…
90 के दशक में आए इस गाने ने तहलका मचा दिया था. यह गाना साल 1994 में रिलीज हुआ था. यह गाना लोगों ने इस कदर पसंद किया कि रातोंरात इसकी 70 लाख कैसेट बिक गई थी. बाजार में इस गाने की कैसेट आते ही झटपट बिक जाया करती थी. बताया जाता है कि, लगभग 7 माह तक इस गाने का खुमार लोगों के सिर पर चढ़ा रहा था.
‘तुम तो ठहरे परदेसी’ गाने को उस समय के लोकप्रिय गायक अल्ताफ़ राजा ने अपनी आवाज दी थी. अल्ताफ ने और भी कई गानों को आवाज दी है, लेकिन इस गाने ने उन्हें बहुत बड़ी और ख़ास पहचान दिलाई थी. अल्ताफ ने हिंदी सिनेमा में भी कई गाने गाए हैं. अल्ताफ राजा साल 1994 में वीडियो एलबम लेकर आए ‘तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे. उस दौरान टी-स्टॉल, नुक्कड़, दुकान, पार्टी, घर, बस आदि हर जगहों पर यह गाना ख़ूब बजा करता था. कई महीनों तक लोगों के सिर से इस गाने का नशा नहीं उतरा था. गाने में एक प्रेम कहानी को दिखाया गया था. गाने की लोकप्रियताआ को देखते हुई इसे उस साल का सबसे सफल और चर्चित गाना बताया गया.
ख़ास बात यह है कि, इस गाने को ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में भी दर्ज किया गया है. दरअसल, गाने को यह सम्मान सबसे ज्यादा ऑडियो कैसेट बिकने की वजह से दिया गया था. हिंदी एलबम के इस गाने ने उस जमाने में बहुत धूम मचाई थी. लोगों के दिलों पर अपनी सुरीली आवाज का जादू अल्ताफ राजा ने और भी कई बेहतरीन गानों के माध्यम से चलाया था.
अल्ताफ़ राजा ने फिल्मों में गाने की शुरुआत मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज़ अभिनेताओं की फिल्म से की थी. फिल्म ‘शपथ’ का गाना ‘थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए’ भी काफी लोकप्रिय हुआ था. इसे अल्ताफ़ ने ही गाया था. बताया जाता है कि, अल्ताफ़ गजल गायक बनना चाहते थे, लेकिन मां के कहने पर उन्होंने फिल्मों में गाने की शुरुआत की. अल्ताफ़ राजा अब एक गुमनाम जीवन जी रहे हैं. लंबे समय से वे गायकी की दुनिया में सक्रिय नहीं है. हालांकि उनके गाने आज भी ख़ूब सुने जाते हैं.