कोरोना के डर से किसी ने नहीं दिया महिला को कंधा, बेटे अकेला मां को कंधे पर उठा श्मशान ले गया
कोरोना काल में मानवता को शर्मसार करने वाली कई खबरे सामने आ रही है। अब हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradeh) के कांगड़ा जिले का यह मामला ही ले लीजिए। यहां एक मां की कोरोना से मौत हो गई तो उसे कंधा देने के लिए डर के मारे कोई भी आगे नहीं आया। ऐसे में बेटे ने अकेले ही मां के शव को कंधे पर उठा श्मशान घाट ले गया। अब इस मार्मिक दृश्य की तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है।
दरअसल कांगडा के रानीताल के समीपवर्ती गांव भंगवार में गुरुवार सुबह एक महिला का कोरोना के चलते देहांत हो गया। महिला पंचायत की पूर्व उपप्रधान थी। जब महिला के अंतिम संस्कार के लिए उसे श्मशान घाट तक ले जाने की बात सामने आई तो कोई भी कोरोना के डर से आगे नहीं आया। ऐसे में मजबूरन बेटा अकेला ही मां के शव को कंधे पर उठा श्मशान तक ले गया।
इस दौरान आगे आगे मां का शव कंधे पर ले जा रहा था जबकि उसकी पत्नी उसके पीछे हाथ में सास के अंतिम संस्कार की पूजा सामग्री और कंधे पर डेढ़ साल के बच्चे को ले जा रही थी। उधर जब भंगवार पंचायत के प्रधान सूरम सिंह से पूछा गया कि वे महिला की मदद को आगे क्यों नहीं आए तो वे अपनी बीमारी का बहाना बना कहने लगे कि मुझे बुखार था। उन्होंने बताया कि मैंने महिला के बेटे वीर सिंह को पीपीई किट और हर संभव सहायता की बात कही थी, लेकिन उसने यह कहकर मना कर दिया कि मेरे रिश्तेदार पीपीई किट ला रहे हैं।
प्रधान सूरम सिंह आगे कहते हैं कि मैंने 2 ट्रैक्टर चालकों से भी शव ले जाने का कहा था लेकिन दोनों ने कोरोना के डर से मना कर दिया। गाँव के लोगों ने भी पीड़ित परिवार की मदद की है। वह पहले से लकड़ियाँ काटने जंगल चले गए थे। दूसरी तरफ वहीं कांगड़ा जिले (Kangra District) के डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह इसका पता लगा रहे हैं।
उधर निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि अब कोई भी कोरोना संक्रमित मरता है तो वे और उनके वोलेंटियर्स शव को कंधा देंगे। दूसरी तरफ मां का शव उठाते बेटे की यह तस्वीर प्रदेश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। हर कोई यही बोल रहा है कि ये कैसा समय आ गया है जब लोग इस तरह मुंह मोड़ रहे हैं।
वहीं, पूरा मामला और फोटो सामने आने के बाद अब प्रदेशभर में चर्चा हो रही है कि लोग संकट के समय में इस तरह से मुख मोड़ रहे हैं।