Bollywood

पहले सिंगर सुरेश वाडेकर से माधुरी दीक्षित की शादी होने वाली थी, मना करने पर ऐसे मिले डॉ. नेने

माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit) को बॉलीवुड की धक धक गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. 90 के दशक में माधुरी दीक्षित का जलवा एक तरफ़ा हुआ करता था. माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit ) ने यूं तो करोड़ों हिदुस्तानियों के दिलों पर राज़ किया है. सिर्फ उनके फैंस ही नहीं बल्कि कई बड़े बड़े बॉलीवुड स्टार्स भी उनके दीवाने हुआ करते थे. इसमें माधुरी दीक्षित का नाम संजय दत्त के साथ चर्चा में जरूर आया था. लेकिन माधुरी ने बॉलीवुड से दूर डॉ. श्रीराम नेने से शादी कर सभी को चौका दिया था.

madhuri dixit and dr nene

डॉ. श्रीराम नेने के लिए माधुरी ने अपने चमकते हुए और शानदार करियर को छोड़ दिया था. डॉ. श्रीराम नेने दिल के एक्सपर्ट है और उन्होंने माधुरी का दिल भी जीत लिया था. डॉ. श्रीराम नेने के साथ माधुरी बॉलीवुड और भारत छोड़कर अमेरिका चली गई थी. शायद ही आपको पता होगा कि सबसे पहले माधुरी के माता पिता ने उनकी शादी का रिश्ता सिंगर सुरेश वाडेकर के पास भेजा था. सुरेश ने इस रिश्ते को यह कहकर ठुकरा दिया था कि लड़की बहुत दुबली है.

madhuri dixit

madhuri dixit and dr nene

सुरेश वाडेकर के मना करने के बाद माधुरी दीक्षित ने अपने करियर पर फोकस करना शुरू कर दिया. इसके बाद एक के बाद एक माधुरी सुपर हिट फिल्में देती चली गई और फिर वो दिन भी उन्होंने देखा जब वह देश के नौजवानों की धड़कन बन गई. माधुरी का करियर इतना चमका की वह भारत के साथ साथ पाकिस्तान में भी चहेती बन गई. करगिल युद्ध के दौरान भी पाक के सैनिक कहते थे कि हमें माधुरी दे दो और कश्मीर रख लो.

Madhuri-dixit

madhuri dixit and dr nene

इसी दौरान अपने करियर के चरम पर साल 1998 में माधुरी अपनी बहन और भाई से मिलने अमेरिका गई और वहां भाई के घर पर हुई एक पार्टी में उन्हें कोई ऐसा मिल गया जिससे मिलने के बाद वह अपना दिल हार गई. उस इंसान का नाम था डॉक्टर श्री राम नेने. वहीं डॉ नेने भी पहली ही मुलाकात में माधुरी की मुस्कान के कायल हो गए थे. इसके बाद दोनों को एक दूसरे से मिलने की चाहत हुई.

Madhuri-dixit

madhuri dixit and dr nene

डॉ. नेने में माधुरी दीक्षित इसलिए भी इंट्रेस्ट भी ले रही थी क्योंकि वह स्टार माधुरी को नहीं जानते थे. डॉ. नेने को माधुरी में एक सिंपल होमली इंडियन गर्ल नज़र आ रही थी. वहीं माधुरी डॉक्टर नेने के साथ ये भूलने लगी कि वो हिंदी फिल्मों की स्टार हैं. दोनों को एक दूसरे का साथ अच्छा लगने लगा. इसके बाद दोनों की कई और भी मुलाकात हुई थी. बाद में माधुरी दीक्षित ने भी सोच लिया कि वह डॉ. नेने से ही शादी करेंगी. इन दोनों के बीच 5 महीने की मुलाकात के बाद ही माधुरी और डॉक्टर नेने ने शादी करने का फैसला ले लिया था.

madhuri dixit and dr nene

इसके बाद वर्ष 1999 में 17 अक्टूबर के दिन माधुरी ने पूरे मराठी रीति रिवाजों के साथ श्रीराम नेने से शादी कर ली थी. जिस समय माधुरी ने शादी की उस समय वह बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्री हुआ करती थी. मगर अपने प्यार और शादी की खातिर उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. अमेरिका के डेनेवर में माधुरी के पति कार्डियोलॉस्टि थे. शादी के बाद माधुरी भारत से दूर 12 साल तक अमेरिका में रही. इसके बाद उन्होंने 2012 में फिर से बॉलीवुड में कमबैक किया.

Back to top button