जब जरीन खान ने उजागर की बॉलीवुड की सच्चाई, कहा-फ़िल्मी परिवार से नहीं हूं, जो फ्लॉप के बाद भी..
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जरीन खान आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही है. सलमान खान की फ़िल्म ‘वीर’ से हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखने वाली जरीन खान का फ़िल्मी करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उन्हें बॉलीवुड में कोई ख़ास पहचान नहीं मिल पाई है. हालांकि उन्होंने अपनी ख़ूबसूरती से लाखो-करोड़ों दिलों को अपना दीवाना बनाया है.
साल 2010 से हिंदी सिनेमा में जरीन खान काम कर रही है. हालांकि उन्हें वो सफ़लता नहीं मिल पाई है जो उन्हें एक बड़ी एक्ट्रेस बना पाती. अभिनेत्री ने अपनी अब तक के 11 साल के फ़िल्मी करियर में हाउसफुल 2, अक्सर 2, हेट स्टोरी 2 और ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ जैसी फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड के अलावा जरीन ने दक्षिण भारतीय और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है, हालांकि सफ़लता उनसे कोसों दूर रही है.
14 मई 1987 को जरीन का जन्म मायानगरी मुंबई में हुआ था. बॉलीवुड की कुछ एक फिल्मों का हिंसा रही जरीन खान ने एक साक्षात्कार में अपनी पेशेवर ज़िंदगी को लेकर खुलकर बातें की थी. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड की बड़ी सच्चाई उजागर करते हुए कहा था कि, मैं कोई फ़िल्मी परिवार से नहीं हूं जो फ्लॉप के बाद भी फ़िल्में मिलती रही.
साक्षात्कार में जरीन खान से कई तरह के सवाल किए गए थे. उनसे सवाल किया गया था कि, हम भी अकेले तुम भी अकेले में एक लेस्बियन किरदार को आखिर उन्होंने क्यों चुना ? जरीन ने इस पर कहा कि, इस रोल को न करने का कोई कारण नहीं था. जरीन के मुताबिक़, उन्होंने स्क्रिप्ट सुनते ही मेकर्स को कह दिया था कि वे इस किरदार को निभाएगी.
…तो आपको यह लगता है कि इंडस्ट्री में आपके टैलेंट का पूरा इस्तेमाल नहीं किया गया ? इसके जवाब में जरीन तपाक से बोल पड़ी कि नहीं. उन्होंने कहा कि, बिल्कुल नहीं किया गया है. उम्मीद करती हूं कि इस फ़िल्म (हम भी अकेले तुम भी अकेले ) के बाद लोग मुझे अलग तरह से देखेंगे. वे मानती है कि इस फ़िल्म के बाद लोग उन्हें अलग नजरिए से देखेंगे. लोगों का नजरिया बदलने वाला है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आपका डेब्यू हो गया. आगे इस उभरते हुए प्लेटफॉर्म को लेकर क्या योजनाएं हैं ? इस सवाल के जवाब में जरीन खान कहती है कि, ओटीटी एक वरदान की तरह है. जब बीते साल देश में लॉक डाउन लगा था तब लोगों का मनोरंजन ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ही किया था. जरीन ने यह साफ़ किया है कि, वे आने वाले दिनों में ओटीटी पर अधिक देखने को मिली है. उन्होंने हाल ही में एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म की शूटिंग समाप्त की है. कोरोना से स्थिति सामान्य होते ही यह फ़िल्म प्रदर्शित की जाएगी.
जरीन खान से आगे सवाल किया गया कि, किस तरह की फ़िल्में करना चाहती हैं और किस जॉनर में फ़िल्में करना पसंद है ? इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि, मैं चाहती हूं कि मैं हर तरह के जोनर की फिल्मों में काम करूं. मैं अलग-अलग तरह के रोल करना चाहती हूं. हालांकि जरीन ने बताया कि, वे कॉमेडी फिल्मों में अधिक से अधिक काम करना चाहती है. इस दौरान उन्होंने हाउसफुल 2 का भी उदाहरण दिया. कॉमेडी से भरपूर इस फ़िल्म में जरीन ने भी काम किया था.
वहीं जरीन ने ‘आपने सलमान ख़ान की हीरोइन के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू किया, मगर उसके बाद आपका करियर थम-सा गया. क्या आप फ़िल्मों को लेकर चूज़ी हो गयी थीं ? इस सवाल के जवाब में कहा कि, मैं यह अच्छी तरह जानती थी कि मैं किसी फ़िल्मी परिवार या इंडस्ट्री की प्रभावशाली बैकग्राउंड से नहीं आती, जो लगातार फ्लॉप फ़िल्में देने के बावजूद मुझे काम मिलता रहेगा. धीरे-धीरे काम मिलता रहा और मैं करती रही. इंडस्ट्री में शुरू में बहुत आलोचना झेलनी पड़े थी, लेकिन में टिकी रही और उम्मीद नहीं छोड़ी.
वहीं जरीन से जब यह पूछा गया कि, आपने कहा कि मेकर्स मानसी के किरदार में आपको लेने के इच्छुक नहीं थे ? ऐसा क्यों ? तो जरीन ने कहा कि, मैंने इससे पहली सभी ग्लैमरस किरदार ही अदा किए थे. इंडस्ट्री में बहुत से लोग मेरे बॉडी ऑफ़ वर्क को लेकर, मेरी इमेज को लेकर आशंकित रहते हैं. ऐसे में मैं उन सभी लोगों को यह दिखाना चाहती थी कि मैं सिर्फ़ ग्लैमरस ही नहीं हूं.