Bollywood

अपनी बहन से बहुत नफ़रत करती है करिश्मा, आपस में नहीं बनती कपूर परिवार की इन बेटियों की, जानें वजह

हिंदी सिनेमा में शुरू से ही कपूर खानदान का रूतबा रहा है. बॉलीवुड में सबसे प्रतिष्ठित परिवार कपूर परिवार ही माना जाता है. कपूर खाना ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक सितारें दिए हैं. चाहे एक्ट्रेस हो या एक्टर. हालांकि यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि, कपूर खानदान की दो बहनों की आपस में बनती नहीं है. ये दो बहने हैं 90 के दशक की टॉप की एक्ट्रेस रही करिश्मा कपूर और रिद्धिमा कपूर.

बता दें कि, करिश्मा अभिनेता रणधीर कपूर की बेटी हैं, वहीं रिद्धिमा रणधीर के छोटे भाई दिग्गज़ और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की बेटी हैं. दोनों चचेरी बहनें है. हालांकि इन दोनों बहनों में आपस में बनती नहीं है. आइए आज आखिर आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं.

दरअसल, करिश्मा और रिद्धिमा के बीच अनबन होने का कारण दोनों की माओं से जुड़ा है. दरअसल, रिद्धिमा की मां नीतू कपूर और करिश्मा की माँ बबीता के बीच भी शुरू से सब कुछ ठीक नहीं रहा है. नीतू और बबीता अपने समय में शानदार एक्ट्रेस रह चुकी हैं और दोनों एक दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करती है. वहीं आगे जाकर माओं के बीच की अनबन को रिद्धिमा और करिश्मा ने आगे बढ़ाया. जहां शुरू से कपूर परिवार की इन दो बहूओं ने आपस में बात नहीं की तो आगे जाकर उनकी बेटियों ने भी ऐसा ही किया.

रिद्धिमा कपूर ने अपने भाई रणबीर, मां नीतू, पिता रिशसि और कपूर परिवार की तरह फिल्मों में अपना करियर नहीं बनाया. रिद्धिमा एक सफल बिजनेस वुमन हैं. रिद्धिमा का ज्वैलरी और फैशन डीजेइंग का कारोबार है. वे इस क्षेत्र में काफी अच्छा काम कर रही हैं.

वहीं करिश्मा कपूर के काम से तो पूरी दुनिया अच्छे से वाक़िफ़ है. करिश्मा अपने समय की एक बड़ी एक्ट्रेस रह चुकी है. लोग उनकी अदाकारी और फिल्मों के साथ ही उनकी ख़ूबसूरती के भी दीवाने रहे हैं. करिश्मा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 में फिल्म ‘प्रेम कैदी’ की थी. 90 के दशक में उन्होंने कई सुपरहिट फ़िल्में दी है.

साल 2003 में करिश्मा की शादी बिजनेसमैन संजय कपूर से हुई थीं और शादी के बाद वे फिल्मों से दूर हो गई. करिश्मा कपूर को लंबे अरसे से फिल्मों में नहीं देखा गया है, हालांकि वे हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है. हालांकि उनका रिश्ता साल 2016 में तलाक के साथ खत्म हो गया. आज वे दो बच्चों बेटी समायरा और बेटे कियान राज कपूर की मां हैं. वे अकेले ही दोनों बच्चों का लालन-पालन करती है, हालांकि संजय से उन्हें अपना और अपने बच्चों का खर्च मिलता है.

Back to top button