![](https://www.newstrend.news/wp-content/uploads/2021/05/even-today-dharmendra-feels-sad-for-not-working-with-this-superstar-he-said-my-dreams-were-shattered-12.05.21-1.jpg)
आज भी धर्मेंद्र को होता है इस सुपरस्टार के साथ काम न करने का दुःख, कहा था- मेरे सपने बिखर गए
हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम कमाया है. आज देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी भी फिल्मों में नजर आ रही है. देओल परिअर बॉलीवुड में एक ख़ास स्थान रखता है. धर्मेंद्र का एक बहुत बड़ा परिवार है और पूरा परिवार एक बेहतर और खुशहाल जीवाब व्यतीत कर रहा है.
बता दें कि, धर्मेंद्र ने कुल दो शादियां की थी. धर्मेंद्र की पहली शादी बहुत छोटी उम्र में ही हो गई थी. साल 1954 में महज 19 साल की उम्र में प्रकश कौर से उनकी पहली शादी हुई थी. धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल एवं दो बेटियां अजीता देओल और विजेता देओल हैं.
वहीं धर्मेंद्र ने दूसरी शादी 26 सालों के बाद हिंदी सिनेम की दिग्गज़ और खूबसूरत एक्ट्रेस हेमा मालिनी से की थी. धरम जी और हेमा मालिनी के बीच फिल्मों में साथ काम करने के दौरान नजदीकियां बढ़ गई थी और दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे. धर्मेंद्र और हेमा की शादी साल 1980 में हुई थी. धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं.
ख़ास बता यह है कि, धर्मेंद्र ने अपने जीवन में हर एक चीज हासिल की है. उन्हें घर, परिवार, बच्चे, स्टारडम, दौलत आदि सब कुछ मिला लेकिन एक चीज की कमी आज भी धरम जी को महसूस होती है. उनका एक सपना अब भी अधूरा है और उसके पूरे होने के आसार कम ही दिखाई पड़ते हैं. आइए आखिर जानते हैं धर्मेंद्र का वो कौन-सा सपना है जो अधूरा रह गया है.
8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसराली में जन्मे धर्मेंद्र के मन में अभिनेता बनने का ख्याल दिग्गज़ अभिनेता दिलीप कुमार को देखकर आया था. धर्मेंद्र कई बार कह चुके हैं कि, दिलीप कुमार को देखकर उन्हें उनसे प्यार हो गया था और फिर वे पंजाब से निकले मुंबई अभिनेता बनने के लिए आ गए.
धर्मेंद्र कह चुके हैं कि, दिलीप कुमार उनके रोल मॉडल रहे हैं. जब उन्होंने दिलीप कुमार को देखा तो उनके मन में भी हीरो बनने का ख़्याल आया. धर्मेंद्र अपने एक साक्षाकार में बता चुके हैं कि उन्हें जो हासिल हुआ है वह कहीं अधिक है. हालांकि एक चीज की उन्हें कमी खलती है. धर्मेंद्र के मुताबिक़, उनका हमेशा से सपना दिलीप कुमार के साथ काम करने का था, लेकिन यह ख़्वाहिश कभी पूरी नहीं हो पाई.
धर्मेंद्र ने कहा था कि, वे जिसके कारण एक्टर बने, उन्हीं के साथ काम नहीं कर सके. हालांकि एक बार धर्मेंद्र के इस सपने को पूरा करने के लिए बीआर चोपड़ा ने पहल की थी, लेकिन बात नहीं बन सकी. दरअसल बीआर चोपड़ा एक फिल्म चाणक्य बनाने जा रहे थे और दिलीप कुमार एवं धर्मेंद्र को लीड एक्टर के रुप में साइन भी कर लिया गया. दिलीप को चाणक्य एवं धर्मेंद्र को चन्द्रगुप्त का रोल ऑफर हुआ.
बकौल धर्मेंद्र फिल्म के लिए पूरी तैयार की जा चुकी थी. फिल्म के किरदारों के लिए महंगे पोशाक, मेकअप और प्रचार के लिए लाखों रुपये खर्च किए गए थे. हालांकि किसी कारणवश फिल्म की शुरुआत ही नहीं हो सकी. फिल्म फ्लॉप पर आने में ही नाकाम रही. इसके साथ ही धर्मेंद्र का सपना भी टूट गया. धर्मेंद्र ने कहा कि, यह उनके लिए सबसे निराशाजनक बात रही थी.
अपने साक्षात्कार में धर्मेंद्र ने बताया था कि, दिलीप कुमार के साथ काम न कर पाने पर वे बहुत खालीपन और निराश महसूस करते हैं. बता दें कि, दिलीप कुमार 98 वर्ष के हो चुके हैं और धर्मेंद्र की उम्र 85 साल है. ऐसे में अब दोनों का साथ काम करना नामुमकिन सा लगता है. ख़ासकर दिलीप कुमार का स्वास्थ्य उनका साथ नहीं देता है. उनका घर से बाहर निकलना भी नहीं हो पाता है और ऐसे में धरम जी का सपना महज सपना रह गया है.