मजेदार जोक्स: पत्नी- अजी सुनते हो? अगर मैं वक़्त होती तो लोग मेरी कितनी कदर करते है न..पति: लोग..
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
एक आदमी रविवार को डॉक्टर के पास गया..
आदमी- डॉक्टर साहब, मेरी पत्नी मुझे कुछ..
समझती ही नहीं है!… हर समय चिड़चिड़ करती रहती है..!
मेरी ज़रा भी नही सुनती!… क्या आप उसे शांत कर सकते हैं..?
डॉक्टर- अबे यह सब इतना आसान होता तो क्या..
मैं रविवार को क्लिनिक खोल कर बैठा होता..?
Joke-2
Joke-3
एक भक्त की तपस्या से खुश होकर प्रभु बोले- बोल बच्चा क्या चाहिय..?
भक्त बोला- प्रभु धरती से आसमान तक सडक बना दो..!
प्रभु- मुश्किल है, कोई और वर मांगो…!
भक्त- प्रभु पत्नियों को समझदार, सुशील और शांत बना दो…!
प्रभु- सडक सिंगल बनाउ या डबल..?
Joke-4
एक नारी का भावुक सन्देश आज के युवा के नाम..
मैं एक बेटी हूँ और मैं एक बहन हूँ..!
मैं एक बीवी हूँ और मैं एक माँ भी हूँ..!
पर खबरदार जो किसी ने आंटी बोला तो..!!
Joke-5
Joke-6
एक शराबी दारू पी पी कर मर गया…
लेकिन उसकी दारू के प्रति श्रद्धा तो देखो-
वो मर के भी यह कह गया…
शराब तो ठीक थी..
पर मेरा लिवर ही कमज़ोर निकला..!!
Joke-7
एक ऑफिस में दस बहुत ही आलसी कर्मचारी थे…!
एक दिन बॉस ने उन लोगों को सुधारने की गरज से एक प्लान सोचा…
मेरे पास एक बहुत ही आसान काम है जिसके दोगुने पैसे मिलेंगे…!
तुम लोगों में जो सबसे ज्यादा आलसी होगा उसे ही यह काम दिया जाएगा….!
जो सबसे ज्यादा आलसी हो वह अपना हाथ उठाए….!
नौ हाथ तुरंत ऊपर उठ गए…!
बॉस ने दसवें आदमी से पूछा- तुमने हाथ क्यों नहीं उठाया….?
आदमी- मुझसे नहीं उठाया जाता….!!
Joke-8
Joke-9
प्रेमी – क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है
कि पानी गरम हो सकता है!
प्रेमिका – हां जरूर, क्यों नहीं।
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं..!
Joke-10
संता अपनी बीवी से- मैं तुमसे तंग आ चुका हूं।
भगवान के लिए चुप हो जाओ, मुझे अब शांति के साथ रहना है।
बोवी -हां हां मुझे भी नहीं रहना तुम्हारे साथ, मुझे रमन के साथ रहना है..
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..