इंस्टाग्राम ने डिलीट किया एक्ट्रेस कंगना रनौत का पोस्ट, ट्वीटर के बाद इंस्टाग्राम से भी जाएंगी
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचाया हुआ है. देश में रोज़ लाखों में केस सामने आ रहे है. हजारों में लोग मर रहे है. कोरोना की वजह से न सिर्फ लोगों को अस्पताल नहीं मिल रहे है बल्कि ऑक्सीजन भी नहीं मिल पा रहा है. कोरोना की सबसे बड़ी मार आम आदमी पर पड़ी है. न तो उसके पास पैसा है न ही रोजगार. इस बार कोरोना ज्यादा घातक होकर लोटा है. कोरोना इस बार अपना निशाना बॉलीवुड सेलेब्स को भी बना रहा है.
इसी बीच कोरोना ने कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को अपना निशाना बनाया था. जिसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए दी थी. लेकिन इस बीच एक्ट्रेस का कहना है कि वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएंगी. इसके साथ ही कंगना ने इंस्टाग्राम पर आरोप लगाया है कि इस प्लेटफार्म ने उनकी कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट की स्टोरी को डेलीट कर दिया है. इसके बाद कंगना ने अपने जाने पहचाने अंदाज़ में इंस्टाग्राम पर निशाना साधा है.
कंगना ने लिखा है कि, इंस्टाग्राम ने मेरी पोस्ट को डिलीट कर दिया है जहां मैंने कोविड को हराने वाली धमकी दी थी क्योंकि कुछ लोग आहत थे. मतलब के आतंकवादियों और कम्युनिस्टों के लिए ट्विटर पर सहानुभूति व्यक्त करते है पर यहां भी एक फैन क्लब है.
इससे पहले आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी सभी को बताते हुए लिखा था, मैंने खुद को पॉजिटिव आने के बाद क्वारंटाइन कर लिया है. मुझे नहीं पता था कि यह वायरस मेरी बॉडी में पार्टी कर रहा था. अब मुझे इसके बारे में पता चल गया है तो मैं इसे ख़त्म कर दूंगी. किसी को भी अपने ऊपर हावी मत होने दीजिये. अगर आप इससे डर गए तो ये आपको और डरायेगा. हमें साथ मिलकर इसे ख़त्म करना है. यह कुछ नहीं बस एक छोटा सा बुखार है, जिसे बहुत ज्यादा पब्लिसिटी मिल गई है और अब यह लोगों के दिमाग में घर कर गया है, हर हर महादेव.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस का ट्वीटर अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया था. उनके अकाउंट को उस वक़्त सस्पेंड किया गया था, जब उन्होंने बंगाल चुनाव को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. कंगना के ऊपर इस तरह का एक्शन लेने पर ट्विटर का कहना है कि कई बार चेतावनी देने के बाद भी कंगना ने पॉलिसी का बार-बार उल्लंघन किया है, जिस वजह से उनका अकाउंट सस्पेंड किया गया.
आपको बता दें कि कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने ट्वीट करने हुए लिखा था कि, “बंगाल में अब मोदी जी को 2002 गुजरात वाला रौद्र रूप दिखाना पड़ेगा. इसके बाद से ही ट्वीटर ने उनका अकाउंट बंद कर दिया था. ज्ञात हो कि 2002 में पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे. उनके सीएम रहते हुए गुजरात में 2002 में देश के सबसे दर्दनाक दंगे हुए थे. जिसे आज तक देश का कोई भी नागरिक नहीं भुला सका है. इसके बाद में भी कंगना ने इंस्टाग्राम के जरिए बंगाल सीएम ममता बनर्जी को राक्षसी कहा था.