अक्षय तृतीया पर बन रहा है धन योग, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए करें ये उपाय
14 मई को अक्षय तृतीया का पर्व है और इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन को बेहद ही शुभ माना जाता है और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया पर स्वर्ण खरीदना बेहद ही शुभ माना जाता है। जो लोग इस दिन सोना खरीदते हैं, उन लोगों के घरों में मां लक्ष्मी का वास हो जाता है। घर में धन, वैभव और समृद्धि बढ़ती है और जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है। इस साल अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी योग भी बन रहा है। इस योग में किया गया कोई भी काम शुभ फल ही देता है।
अक्षय तृतीया के शुभ योग
अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है और इस बार शुक्रवार को ही अक्षय तृतीया आ रही है। अक्षय तृतीया पर रोहिणी नक्षत्र में सुकर्मा और धृति योग बन रहा है। ज्योतिष में ये दोनों ही योग बहुत शुभ माने गए हैं। 14 मई रात्रि 12 बजकर 15 मिनट से 01 बजकर 46 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा और इसके बाद धृति योग शुरू हो जाएगा।
हुआ था मां लक्ष्मी का जन्म
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन ही मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था और इस दिन पूजा के बाद अक्षय तृतीया की कथा जरूर पढ़ें। कथा पढ़ने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
अक्षय तृतीया की पौराणिक कथा
पौराणिक कथा के अनुसार एक धर्मदास नामक वैश्य रहता था। धर्मदास शाकल नगर में अपनी पत्नी के साथ रहता था। धर्मदास, स्वभाव से बहुत ही आध्यात्मिक था और हमेशा पूजा-पाठ करता रहता था। एक दिन धर्मदास को अक्षय तृतीया के बारे में पता चला कि वैशाख शुक्ल की तृतीया तिथि को देवताओं का पूजन व ब्राह्मणों को दिया हुआ दान अक्षय हो जाता है। ये सुनकर वैश्य ने अक्षय तृतीया का व्रत रखना शुरू कर दिया। साथ में ही गंगा स्नान कर अपने पितरों का तर्पण करना भी किया। इतना ही नहीं अक्षय तृतीया के दिन धर्मदास ने ब्राह्मणों को अन्न, सत्तू, दही, चना, गेहूं, गुड़, ईख, खांड आदि का दान किया।
हालांकि धर्मदास की पत्नी हर बार अक्षय तृतीया पर दान करने से रोकती थी। लेकिन धर्मदास ने अपना दान का काम जारी रखा और कई सालों तक अक्षय तृतीया पर पूजन व दान किया। जब धर्मदास की मृत्यु हुई तो उसका पुनर्जन्म एक राजा के तौर पर हुआ। धर्मदास कुशावती नगर का राजा बना। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीय के दिन दान व पूजा करने के कारण ही धर्मदास को राजयोग मिला। इसलिए अक्षय तृतीया पर दान जरूर करें।
राशि अनुसार करें ये दान –
मेष– इस राशि के जातक अक्षय तृतीया पर मसूर की दाल का दान करें।
वृषभ– इस राशि के जातक चावल और बाजरा दान करें।
मिथुन– मिथुन राशि के लोग मूंग, धनिया और कपड़े का दान करें।
कर्क– कर्क राशि के जातक दूध और चावल दान करें।
सिंह– ज्योतिष के अनुसार, सिंह राशि के लोगों को इस दिन लाल रंग के फल गरीबों को दान करने चाहिए।
कन्या- अक्षय तृतीया के दिन कन्या राशि के लोग मूंग की दाल गरीब को दें।
तुला– इस राशि के जातक चीनी और चावल का दान करें।
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातक पानी और गुड़ किसी गरीब को दें।
धनु– धनु राशि के जातक केला और पीले चावल दान में जरूर दें। ऐसा करने से पुण्य हासिल होगा।
मकर– अक्षय तृतीया के दिन मकर राशि के जातक काली दाल और दही का दान करें।
कुंभ- इस राशि के लोग काला तिल और वस्त्र गरीबों को दें।
मीन- मीन राशि के लोग हल्दी और चने की दाल दान में दें।