इजरायल ने 1300 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर और 400 वेंटिलेटर कोरोना से लड़ने के लिए भारत भेजें
ज़रूरी मेडिकल सुविधाओं के साथ भारत के लिए दुआएं भी मांग रहा इजरायल
भारत में कोरोना महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है। पिछले 24 घण्टों में भले ही संक्रमितों की संख्या में कमी आई है, लेकिन ऑक्सीजन की कमी और अन्य ज़रूरी मेडिकल सुविधाएं देश में पर्याप्त नहीं। ऐसे में लगातार विदेशों से मुश्किल समय में भारत को मदद मिल रही है। देखा जाएं तो विदेशी नेताओं का भारत के प्रति चिंतित होना और लगातार मदद करना कहीं न कहीं मोदी सरकार की बड़ी क़ामयाबी है। आज लगभग हर देश भारत की मदद को तैयार खड़ा है। फ़िर चाहें वह मैत्री देश हो, या दुश्मन। भारत की मदद के लिए अब तक फ्रांस, रूस, इजरायल, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, बहरीन, जर्मनी आदि देश आगे आ चुके हैं। जिन्होंने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हमारे देश मे चिकित्सा सहायता भेजी है और भेज रहें हैं।
COVID19 | Medical aid including 1,300 oxygen concentrators, 400 ventilators and other medical equipment from Israel arrived at Hindon Air Base in Ghaziabad, Uttar Pradesh, last night pic.twitter.com/WGuyKXhqMI
— ANI (@ANI) May 10, 2021
आपको बता दें भले ही विपक्ष मोदी सरकार पर यह आरोप लगा रही हो, कि विदेशी मदद लेकर केंद्र सरकार ने वर्षो पुरानी रवायत को तोड़ा है। लेकिन शायद विपक्ष को कोरोना काल भी राजनीतिक लिहाज़ से “आपदा में अवसर” समझ मे आता है। विपक्ष को शायद यह नहीं नज़र आता कि आज न सिर्फ़ विदेशी सरजमीं के राष्ट्राध्यक्ष मदद भेज रहें, अपितु भारत की बेहतरी की कल्पना भी कर रहें। ऐसे में यह केंद्र की मोदी सरकार की बेहतर विदेश नीति नहीं तो क्या है? विपक्ष को आरोप लगाने से पूर्व यह समझना चाहिए। बीते अप्रैल महीने में ही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारत में कोरोना के कहर को लेकर संवेदना जताते हुए मदद की पेशकश की थी। इसके अलावा उन्होंने अपने संदेश में कहा था कि, “मैं कोविड-19 से जूझ रहे भारतीय लोगों को एकजुटता का संदेश देना चाहता हूं। फ्रांस इस संघर्ष में आपके साथ है। हम हर तरह की सहायता करने के लिए तैयार हैं।”
❝I want to send a message of solidarity to the Indian people, facing a resurgence of COVID-19 cases. France is with you in this struggle, which spares no-one. We stand ready to provide our support.❞
— President Emmanuel Macron
— Emmanuel Lenain (@FranceinIndia) April 23, 2021
अब सोचिए फ्रांस जैसा राष्ट्र हमारे देश को एकजुटता का संदेश देता है, लेकिन हमारे देश का विपक्ष है जो कोरोना महामारी में उससे मिलजुलकर लड़ने की बजाय सिर्फ़ सवाल ढूढता रहता है कि कैसे केंद्र सरकार को नीचा दिखाया जा सकें।
बात इजरायल की तरफ़ से मदद की करें। तो वह लगातार भारत की मदद कर रहा। पिछले महीने भी इजरायल की तरफ़ से कोरोना से पीड़ित भारत के प्रति गहरी संवेदना जताई गई थी। उस दौरान इजरायल के एक आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से यह कहा गया था कि, “हम कोरोना के खिलाफ अपने अच्छे दोस्त भारत के साथ खड़े हैं। इस संक्रमण रूपी टनल के आखिरी में प्रकाश है। तबतक हम सुरक्षित रहें।”
गौरतलब हो इजरायल अपने किए गए वादे के मुताबिक लगातार भारत की मदद कोरोना से लड़ने में कर रहा। इसी बीच रविवार रात्रि में इजरायल से 1300 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर और 400 वेंटिलेटर सहित अन्य मेडिकल उपकरण भारत आएं। जिसे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतारा गया। वहीं बीते दिनों इजरायल से एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ। जिसमें इस देश के सैंकड़ों लोग एक जगह इकट्ठा होकर “ऊँ नम: शिवाय” का जाप करते हुए देखे जा सकते हैं। इजरायल के लोग इस वीडियो के सहारे भारत के लिए प्रार्थना कर रहे थे। जिसे पवन के पाल ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया था। जोकि इजरायल में भारतीय राजनयिक हैं और इंडियन फॉरेन सर्विस 2017 के पासआउट भी हैं।
View this post on Instagram