ओड़िशा में 24 घंटे में दर्ज हुए रिकॉर्ड कोरोना के 11807 नए मामले, 21 लोगों की संक्रमण से मौत
कोरोना की दूसरी लहर का असर ओड़िशा पर भी दिखना शुरू
कोरोना का कहर तेज़ी के साथ देशभर में बढ़ रहा है। आएं दिन न सिर्फ़ देश मे कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा, बल्कि कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा भी काफ़ी तेज़ी से बढ़ रहा। कोरोना संक्रमण से अछूता कोई राज्य अब नज़र नहीं आ रहा। यही वजह है कि देश के कई राज्यों में लॉकडाउन, कोरोना कर्फ़्यू या नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं बात ओड़िशा की करें, तो बीते 24 घंटे में रिकार्ड 11807 नए मामले निकलकर जहां सामने आए, वहीं वायरस के कारण पिछले 24 घंटों में 21 और लोगों की मौत हुई। जिससे अब तक कोरोना वायरस से मौत की राज्य में कुल संख्या 2161 हो गई है। इसके अलावा कुल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब बढ़कर 5 लाख 24 हज़ार 207 पर पहुंच गई है। हालांकि अच्छी बात सूबे के लिए यह है कि अब तक 4 लाख 31 हज़ार 658 संक्रमित ठीक भी हुए है। वहीं राज्य में अब कोरोना के 90335 एक्टिव केस है।
वहीं वायरस के कारण पिछले 24 घंटों में 21 कोरोना संक्रमित लोगों की जानें गई। मौत का यह आंकड़ा जिलेवार देखें तो बीते 24 घण्टे में कालाहांडी में चार लोगों की संक्रमण की वज़ह से जान गई तो सुंदरगढ़, कटक, भद्रक, अंगुल में दो-दो व्यक्तियों ने अपनी जान गंवाई। इसी तरह, ढेंकनाल, जगतसिंहपुर, गंजम, जाजपुर, क्योंझर, केंद्रपाड़ा, खोरधा, नुआपाड़ा और पुरी जिलों में एक-एक मौत का मामला दर्ज किया गया।
ओडिशा में जिलेवार कोविड-19 के मामलों की संख्या
ओडिशा में जिलेवार रूप से देखें कहा कितने कोरोना संक्रमित लोग मिले है, तो अंगुल में 560, बालासोर में 260, बारगढ़ में 428, भद्रक में 83, बालांगीर में 437, बौध में 178, कटक में 1052, देवगढ़ में 115, ढ़ेकनाल में 177, गजपति में 105, गंजाम में 341, जगतसिंहपुर में 134, जाजपुर में 302, झारसुगुड़ा में 421, कालाहांडी में 402, कंधमाल में 92, केंद्रपाड़ा में 145, क्योंझर में 231, खोरधा में 1510, कोरापुट में 122, मलकानगिरी में 70, मयुरभंज में 175, नबरंगपुर में 419, नयागढ़ में 204, नुआपाड़ा में 286, पुरी में 454, रायगढ़ा में 138, संबलपुर में 533, सोनेपुर में 210, सुंदरगढ़ में 1922 तो वही स्टेट पुल में 301 मरीज मिले है।
वहीं देश में कोरोना के आकड़े बढ़ते आंकड़े को देखें तो
कोरोना की दूसरी लहर का ग्राफ देश में भी तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन भयभीत करने वाले आंकड़े सामने आ रहें हैं। देश में पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना के कुल 4 लाख, 1 हज़ार 78 नए मामले सामने आएं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,18,92,676 हो गई। वहीं अबतक देश में 16,73,46,544 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अभी देश में 37,23,446 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में 4,187 और मरीजों की वायरस से मौत हुई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 2,38,270 हो गई है। वहीं आंकड़ों के अनुसार देश में अबतक कुल 1,79,30,960 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए है।
कोरोना से निपटने के लिए ओडिशा सरकार द्वारा उठाए गए कदम
राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन ब्रेक करने के लिए 5 मई से 19 मई तक लॉकडाउन लागू किया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं और हेल्थ सेवाओं को छूट दी जाएगी। इसके अलावा सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक लोग अपने घरों से 500 मीटर के दायरे में निकल सकेंगे। ताकि जरूरी काम निपटा सकें। इसके अलावा कोरोना से निपटने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि राज्य के सभी नागरिकों को फ्री में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि राज्य सरकार वैक्सीनेशन अभियान पर 2,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।