Politics

रस्सी जल गई मगर बल नहीं गया, बुरी तरह हारने के बाद भी नहीं सुधर रहे सपाई!

लखनऊ: सत्ता के मद में चूर समाजवादी पार्टी के नेताओं और उनके रिश्तेदारों ने कानून का खूब मखौल उड़ाया अब वो सत्ता में नहीं हैं, सपा के हाथ से सत्ता गए काफी दिन हो चले हैं लेकिन अभी भी सपा के नेताओं और उनके परिवार के लोगों के सिर से सत्ता का मद उतरा नहीं है, वो अभी भी पहले जैसे ही कानून को अपने पैर की जूती समझ रहे हैं. इन्हीं नेताओं की वजह से उत्तर प्रदेश में लॉ एंड आर्डर एक बड़ी समस्या बनी हुयी है, ये हमेशा अपने टट्टुओं की सुविधा के लिए पुलिस और प्रशासन को एक्शन नहीं लेने के लिए मजबूर करते हैं.

सब इंस्पेक्टर को मारा थपड़  :

बुधवार को सपा के एक वरिष्ठ नेता रमेश यादव के भतीजे मोहित यादव ने अपने राजनैतिक रसूख के मद में पुलिस के एक दारोगा (सब इंस्पेक्टर) को थप्पड़ मार दिया. इतना ही नहीं मोहित ने सब इंस्पेक्टर को धमकी भी दी. मोहित उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के सभापति और सपा के वरिष्ठ नेता रमेश यादव का भतीजा है, मोहित की उम्र लगभग 24-25 साल है, उस पर एक अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी से बदसलूकी करने का आरोप है.

बताया जा रहा है कि मोहित एक आदमी को लेकर अस्पताल पहुंचा और वहां उसका एक्सरे कराने के लिए जबरदस्ती करने लगा. अस्पताल में एक्सरे टेक्नीशियन के मना करने पर उसपर भड़क गया और बदसलूकी करने लगा. टेक्नीशियन ने उससे बस यही कहा था कि ‘डॉक्टर की इजाजत के बिना एक्सरे नहीं किया जा सकता, कहां का एक्सरे किया जाना है.’

इस बात से नाराज सपा नेता के भतीजे मोहित ने अस्पताल में एक्सरे टेक्नीशियन की पिटाई कर दी. उसके बाद मोहित डॉक्टर के पास गया और एक्सरे करने को कहा, डॉक्टर ने भी एक्सरे किये जाने से मना कर दिया और कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है. इस बात से भड़क कर मोहित ने डॉक्टर के साथ भी मारपीट की, नाराज अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को बुलवाया.

पुलिस आई और मोहित को अपने साथ थाने ले गई. थाने जाकर मोहित ने वहां भी पुलिस के साथ मारपीट की. आपको बता दें कि यह कोई पहली ऐसी घटना नहीं है, इससे पहले भी एक बार मोहित ऐसी हरकत कर चुका है, मगर तब सपा की सरकार थी और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गयी थी. इस बार पुलिस ने मारपीट और बदसलूकी के बाद मोहित पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है और उसे जेल भेज दिया है.

देखें वीडियो- 

Back to top button