मजेदार जोक्स: पति रात को बेड पर जाकर धीरे से पत्नी से लिपट गया, पति- जानू.. आज तो फिर से हनीमून..
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
पति (पत्नि से)- आज़ मैंने “यूट्यूब” से ऑपरेशन करना सिख लिया हैं….
तेरे रिश्तेदारों को हार्ट, किडनी, फेफड़े का ऑपरेशन करना हो तो कहना…..!
पत्नि- ये तो बेहद ख़तरनाक प्रयोग हैं…..
ऐसे कोई भी वीडियो देखकर कुछ नहीं आ जाता…..!
पति- तो फ़िर तु कुकिंग के वीडियो देख-देखकर….
ऐसे बेहद ख़तरनाक प्रयोग मुझपे क्युं करती हो…..??
Joke-2
Joke-3
पांच सितारा होटल में एक आदमी वेटर से बोला- चाय लाओ….!
वेटर ने ट्रे में गर्म पानी, टी बैग, शुगर क्यूब और दूध पाउडर रख दिया…!
आदमी ने जैसे-तैसे चाय बनाकर पी…!
थोड़ी देर बाद वेटर ने पूछा- सर और कुछ लेंगे….?
आदमी- देख भाई, मन तो पकौड़े खाने का हो रहा है….
लेकिन डर लग रहा है कि कहीं तू मेरे सामने….
तेल, बेसन, नमक, मिर्च, कढ़ाई और अंगीठी ना लाकर रख दे….!!
Joke-4
एक शराबी ने दोस्तों के साथ पार्टी का प्रोग्राम बनाया और
अपने ही घर से रात को बकरा चोरी किया और खूब दावत की!
सुबह जब घर पहुंचा तो बकरा घर पर ही खड़ा था।
शराबी ने अपनी बीवी से पूछा- बकरा कहां से आया…?
बीवी (गुस्से में) – बकरे को गोली मारो, रात से अपना कुत्ता गायब है…!!!
Joke-5
Joke-6
एक लडकी थी बहुत एटिट्यूड दिखाती थी…
और कहती थी की…. मे तो ऐसे लड़के से शादी करूँगी….
जिसके पास औडी कार हो…..!
आज वो बहुत दिनो बाद….. अपने पति के साथ…..
उसकी मोटर-साइकल की टंकी मे फूंक मारती दिखी….
कसम से मुझे तो रोना आ गया…..!!
Joke-7
एक बच्चा स्कूल से रोते हुए जल्दी घर वापस आ गया….
मम्मी- “क्या हुआ बेटा तू रो क्यों रहा है और आज इतनी जल्दी घर क्यों आ गया…?”
बच्चा- “मम्मी मैंने तो बस एक मच्छर मारा था और मैडम ने मुझे मारा और स्कूल से भगा दिया…!”
मां- “एक मच्छर मारने पर तुझे क्यों मारा और स्कूल से भी भगा दिया….?”
बच्चा- “मम्मी, मगर मच्छर उसकी गाल पर बैठा था….!!”
Joke-8
Joke-9
एक दिन अंकित रेलवे स्टेशन गया और….
स्टेशन मास्टर से पूछा- क्या मैं यहां सिगरेट पी सकता हूं..?
स्टेशन मास्टर- बिल्कुल नहीं..!
अंकित- तो इतने सारे टुकड़े किसकी है.?
स्टेशन मास्टर बोला- यह उन्होंने डाले है जिन्होंने पूछा नहीं पी कर चले गए..!!
Joke-10
बीवी ने नई सिम खरीदी और सोचा कि पति… को सरप्राइज दूंगी…
वह किचन में गई और पति को फोन किया…
बीवी- हैलो डार्लिंग…!
पति (धीरे से बोलते हुए)- तुम बाद में फोन करना,
अभी चुड़ैल किचन में है….!
पति का इलाज़ अस्पताल में चल रहा है….!!
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..