बॉलीवुड में इस सिंगर से हुई थी कोविड की शुरुआत, अब तक इन दिग्गज़ों को हुआ कोरोना
भारत में कोरोना महामारी को एक साल से अधिक समय हो गया है और एक बार फिर देश में यह तेजी से अपने पैर पसार रहा है. मार्च 2020 से ही बॉलीवुड में भी कोरोना का कहर देखने को मिला है. तब से लेकर अब तक कई बड़े स्टार्स इसकी चपेट में आ चुके हैं और वे कोरोना को मात देने में सफ़ल रहे हैं. आइए ऐसी में कुछ बड़े बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जानते हैं जो इस महामारी का शिकार हुए हैं…
कनिका कपूर…
भारत में जब कोरोना की शुरुआत हुई थी तो कनिका कपूर का नाम ख़ूब चर्चा में रहा था. दरअसल, बॉलीवुड में कोरोना संक्रमित होने की शुरुआत गायिका कनिक कपूर से मानी जाती है. 31 मार्च 2020 को उनके कोरोना संक्रमित होने की ख़बर सामने आई थी. वे विदेश से लौटने के बाद कोरोना संक्रमित पाई गई थी.
बच्चन परिवार…
जुलाई 2020 में जया बच्चन को छोड़कर पूरा बच्चन परिवार कोरोना का शिकार हो गया था. सबसे पहले अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी, वहीं इसके बाद ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था.
अक्षय कुमार…
बॉलीवुड के दिग्गज़ अभिनेता अक्षय कुमार बीते माह ही कोरोना का शिकार हुए थे. उन्होंने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी. अक्षय ने कुछ दिन अस्पताल में बिताए थे और जल्द ही वे इस महामारी को हारने में सफ़ल रहे थे.
गोविंदा…
अभिनेता गोविंदा भी बीते माह ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे. गोविंदा के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने दी थी.
सोनू सूद…
गरीबों के मसीहा के नाम से पुकारे जाने वाले सोनू सूद भी हाल ही के दिनों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. फिलहाल सोनू सूद पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और वे लोगों की मदद करने के काम में एक बार फिर से जुट गए हैं.
आमिर खान और आर माधवन…
आमिर खान और आर माधवन भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद आमिर घर में क्वारंटीन में थे, वहीं माधवन ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए लिखा था कि, ”फरहान को रैंचो का पीछा करना ही था. वायरस हमेशा हमारे पीछे था और इस बार उसने हमें अपनी चपेट में ले ही लिया, लेकिन परेशानी की कोई बात नहीं है और जल्द ही ठीक हो जाऊंगा.”
रणबीर कपूर और वरुण धवन…
बॉलीवुड के दो युवा सितारें रणबीर कपूर और वरुण धवन को भी इस महामारी ने अपनी चपेट में लिया है. रणबीर कपूर के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी उनकी मां नीतू कपूर ने 9 मार्च 2020 को दी थी, वहीं वरुण ने खुद के कोरोना संक्रमित होने पर सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा था कि, ‘जब मैं शूट से वापस लौटा तो मैं कोविड 19 से कॉन्ट्रैक्टेड था. प्रोडेक्शन की तरफ से सभी सावधानियां बरती गई थीं, लेकिन जिंदगी में कुछ भी निश्चित नहीं है, खासतौर पर कोविड 19 के केस में. इसलिए अधिक सावधान रहिए. मेरा मानना है कि मैं और अधिक सावधान हो सकता था. मैं गेट वेल सून वाले मैसेज देख रहा हूं. थैंक्यू.’
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ…
कैटरीना कैफ ने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए लिखा था कि, ‘मैं कोविड 19 पॉजिटिव हूं. खुद को मैंने तुरंत सबसे अलग करके होम क्वारंटीन कर लिया है. मैं अपने डॉक्टर की सलाह पर सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल फॉलो कर रही हूं. जो भी मुझसे संपर्क में आए हैं तुरंत अपनी जांच करवाएं. आप सभी के प्यार और सहयोग के लिए मैं शुक्रगुजार हूं. कृपया सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें.’ वहीं विक्की ने कोरना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए लिखा था कि, ‘सभी एहतियात बरतने के बावजूद बदकिस्मती से मैं कोविड 19 से संक्रमित हो गया हूं. सभी जरूरी सलाह का पालन कर रहा हूं.’