इस एक्टर ने जमकर की सोनू सूद की तारीफ़, कहा- वो चुनाव लड़ेंगे तो उन्हें ही वोट दूंगा
देश में कोरोना महामारी के संकट के समय में अभिनेता सोनू सूद लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. सोनू सूद ने एक बार फिर गरीबों और असहाय लोगों की मदद करने का जिम्मा उठाया है और वे लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. आए दिन लोग सोनू के प्रति अपना प्यार और सम्मान भी जाहिर करते हैं, वहीं अब सोनू सूद के लिए अभिनेता आदित्य सील ने ख़ास बात कही है.
बता दें कि, देश में कोरोना महामारी ने एक बार फिर से विकराल रूप लेना शुरू कर लिया है और सोनू सूद जैसे योद्धा एक बार फिर से लोगों की मदद में जुट गए है. अब अभिनेता आदित्य सील ने सोनू सूद की तारीफ़ की है. हाल ही में सोनू सूद के लिए अभिनेता आदित्य सील ने सोशल मीडिया र कुछ ख़ास बात लिखी है. सोनू के लिए आदित्य ने लिखा है कि, ‘अगर कल को सोनू सूद चुनाव में खड़े होते हैं तो मेरा वोट उनको ही जाएगा.’ साथ ही आदित्य ने सोनू को सोशल मीडिया पर टैग भी किया है.
बता दें कि, आदित्य सील बॉलीवुड की कुछ एक फिल्मों में काम कर चुके हैं. जानी-मानी अभिनेत्री मनीषा कोइराला की फिल्म से आदित्य ने हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे थे. फिल्म ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ उनकी बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी. फिल्म ‘तुम बिन 2’ से पहचाने जाने वाले आदित्य ने ‘नमस्ते इंग्लैंड’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ और ‘इंदु की जवानी’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
बता दें कि, सोनू सूद सोशल मीडिया पर भी लगातार सक्रिय रहते हैं और वे कई लोगों की सोशल मीडया के माध्यम से भी मदद करते हैं. लगातार वे महाराष्ट्र और देश में बढ़ती कोरोना पर चिंता जाहिर कर रहे हैं. एक वीडियो शेयर कर उन्होंने बताया था कि, उनके फोन पर लगातार मैसेज आते रहते हैं. कोई उनसे बेड तो कोई ऑक्सीजन की मांग करता है.
दिल्ली में इस समय भगवान ढूंढना आसान है
लेकिन अस्पताल में बेड ढूंढना मुश्किल।लेकिन ढूंढ ही लेंगे, बस हिम्मत मत हारना।
— sonu sood (@SonuSood) April 29, 2021
हाल ही में सोनू सूद का एक ट्वीट भी ख़ूब सुर्ख़ियों में रहा था, जिसमें उन्होंने ऑक्सीजन की भारी कमी पर चिंता व्यक्त की थी. सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ”दिल्ली में इस समय भगवान ढूंढना आसान है लेकिन अस्पताल में बेड ढूंढना मुश्किल. लेकिन ढूंढ़ ही लेंगे, बस हिम्मत मत हारना.” एक्टर का यह ट्वीट ख़ूब सुर्ख़ियों में रहा था, फैंस ने इस पर ख़ूब प्रतिक्रिया दी थी.