Bollywood

सुष्मिता सेन से लेकर आलिया भट्ट तक, करोना काल में ये अभिनेत्रियां लोगों की मदद के लिए आईं सामने

कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दिन पर दिन इस वायरस की चपेट में हजारों लोग आ रहे हैं और बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। दिन पर दिन वायरस के कारण मामला और भी ज्यादा गंभीर होता जा रहा है। सरकार द्वारा महामारी की रोकथाम के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं परंतु कोई भी फायदा नहीं दिख रहा है।

कोरोना काल में अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है। इतना ही नहीं बल्कि ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज दम तोड़ रहे हैं परंतु ऐसा नहीं है कि संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की सहायता के लिए कोई भी सामने नहीं आया है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो करोना महामारी के बीच लोगों की हर संभव मदद में जुटे हुए हैं। आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज तक कोरोना मरीजों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं।

आपको बता दें कि टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं। वहीं बॉलीवुड में इसके लिए बकायदा एक मुहिम चलाई जा रही है, जिसके जरिए मुसीबत की इस घड़ी में सभी लोगों की सहायता की जा सके। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो कोरोना काल में लोगो की मदद कर रही हैं। तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन अभिनेत्रियों का नाम शामिल है।

सुष्मिता सेन

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कोरोना वायरस के बीच देशभर के लोगों का बुरा हाल हो चुका है। मरीजों की जान बचाने के लिए डॉक्टर पूरा प्रयास कर रहे हैं परंतु वह खुद बेबस महसूस कर रहे हैं। ऑक्सीजन की कमी के कारण बहुत से लोग रोजाना ही अपना दम तोड़ दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन भी कोरोना महामारी के खिलाफ इस जंग में शामिल हो चुकी हैं। आपको बता दें कि सुष्मिता सेन अपने स्तर से लोगों की सहायता करने का पूरा प्रयास कर रही हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए उन्होंने मुंबई से दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाया है।

भूमि पेडनेकर

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल हो गई हैं। आपको बता दें कि भूमि पेडनेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से लोगों को मेडिकल साधनों को सप्लाई करवा रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि वह खुद पहले इस बात की पुष्टि कर रही हैं ताकि सही जरूरतमंद व्यक्तियों तक सुविधा उपलब्ध हो सके। बता दें कि भूमि पेडनेकर ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से 18 अप्रैल को यह घोषणा की थी कि उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है।

टिस्का चोपड़ा

अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा सबसे पहले कोविड-19 में फ्रंट वॉरियर की सहायता के लिए सामने आई हैं। आपको बता दें कि टिस्का चोपड़ा ने मुंबई के कूपर अस्पताल में 300 फ्रंट वर्कर्स को बिरयानी के पैकेट बांटे थे।

आलिया भट्ट

आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट भी कोरोना संक्रमित हो गई थीं। हाल ही में वह कोरोना वायरस से ठीक हुई हैं। आलिया भट्ट कोविड-19 से जुड़ी हुई जानकारियों को एकत्रित कर रही है और उनको सोशल मीडिया पर शेयर करने की योजना बना रही है। सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट शेयर कर कोरोना के प्रति लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है और उन्होंने संसाधनों का माध्यम भी बताया है। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए यह लिखा है कि “यह समय जरूरतमंदों तक संसाधनों की जानकारी देने का है। उन्होंने लिखा कि हम लोग संसाधनों के लिए सीमित है परंतु इस जानकारी तक को लोगों तक पहुंचा कर उनकी थोड़ी सहायता की जा सकती है।

Back to top button